WWE सर्वाइवर सीरीज टोरंटो के एयर कनाडा सैंटर में हुई। फैंस को 12 साल बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस मान रहे थे कि मैच में ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने को मिलेगा और गोल्डबर्ग थोड़े हल्के साबित होंगे क्योंकि वो 12 साल से WWE की रिंग से दूर हैं।
लेकिन गोल्डबर्ग ने वो कर दिखाया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। मैच शुरु होते ही गोल्डबर्ग ने सिर्फ 3 दाव में ही ब्रॉक लैसनर को चित्त कर दिया और इस एतिहासिक मैच में जीत दर्ज की। अगर इसे WWE इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक कहें तो गलत नहीं होगा।
इसके अलावा पे-पर-व्यू में कई सारे मैच देखने को मिले। सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स आप यहां देख सकते हैं।
# टीजे पर्किंस, रिच स्वॉन, नोम डार ने टॉनी नीस, ड्र्यू गुलक, आरिया डेवारी को किक ऑफ मैच में हराया
1 / 8
NEXT
Published 21 Nov 2016, 10:36 IST