WWE सर्वाइवर सीरीज टोरंटो के एयर कनाडा सैंटर में हुई। फैंस को 12 साल बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस मान रहे थे कि मैच में ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने को मिलेगा और गोल्डबर्ग थोड़े हल्के साबित होंगे क्योंकि वो 12 साल से WWE की रिंग से दूर हैं। लेकिन गोल्डबर्ग ने वो कर दिखाया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। मैच शुरु होते ही गोल्डबर्ग ने सिर्फ 3 दाव में ही ब्रॉक लैसनर को चित्त कर दिया और इस एतिहासिक मैच में जीत दर्ज की। अगर इसे WWE इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक कहें तो गलत नहीं होगा। इसके अलावा पे-पर-व्यू में कई सारे मैच देखने को मिले। सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स आप यहां देख सकते हैं।
# टीजे पर्किंस, रिच स्वॉन, नोम डार ने टॉनी नीस, ड्र्यू गुलक, आरिया डेवारी को किक ऑफ मैच में हराया
# किक ऑफ मैच में केन ने ल्यूक हार्पर को हराया
# सर्वाइवर सीरीज़ के 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ ने टीम स्मैकडाउन को मात दी
# इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में द मिज़ ने सैमी जेन को हराकर खिताब अपने पास सुरक्षित रखा
# 10 ऑन 10 सर्वाइवर सीरीज़ टैग टीम एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ की जीत हुई
# WWE क्रूजरवेट चैंपियन ब्रायन कैंड्रिक ने कलिस्टो को हराकर चैंपियनशिप बरकरार रखी
# 5 ऑन 5 मेन्स एलिमिनेशन मैच में टीम स्मैकडाउन को जीत नसीब हुई
# गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को 2 मिनट से भी कम समय में मात दी।
Edited by Staff Editor