Team Rhea Ripley Won WarGames Match: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) इवेंट की शुरुआत काफी धमाकेदार साबित हुई। रिया रिप्ली (Rhea Ripley), बियांका ब्लेयर, इयो स्काई, नेओमी और बेली ने WarGames मैच में लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और कैंडिस लेरे का सामना किया। इस मुकाबले में काफी बवाल हुआ और अंत में रिया रिप्ली ने टीम को जीत दिलाई।
विमेंस WarGames मैच की शुरुआती बेली और नाया जैक्स ने की। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन नाया ने दबदबा बनाया। एडवांटेज होने के कारण टीम रिया रिप्ली की ओर से पहली एंट्री देखने को मिली। नेओमी ने कदम रखा और नाया पर दबदबा बनाया। कैंडिस लेरे ने इसके बाद एंट्री की और हील स्टार्स ने डॉमिनेट किया। ध्यान देने वाली बात यह थी कि हर स्टार एंट्रेंस के साथ कुछ न कुछ हथियार रिंग में लेकर आ रही थीं।
बियांका ब्लेयर ने इसके बाद अपनी टीम की ओर से एंट्री की और वो टेबल रिंग में लेकर आईं। टिफनी स्ट्रैटन हील टीम से एंट्री करने वाली पहली स्टार थीं और अब नाया जैक्स के साथ एक टीम की तरह डॉमिनेट करती हुई दिखाई दीं। इयो स्काई ने अपनी टीम से एंट्री की और वो ट्रैश कैन लेकर सीधा केज पर चढ़ गईं। वो कैंडिस के साथ लड़ते हुए रिंग में आ गईं। उनके बाद हील टीम से राकेल रॉड्रिगेज़ ने कदम रखा।
उन्होंने नाया के साथ मिलकर बेली, कैंडिस, बियांका और नेओमी सभी को धराशाई किया। रिया रिप्ली ने आकर मोमेंटम अपनी टीम की ओर पहुंचाया। लिव मॉर्गन ने बैट के साथ एंट्री की और ऑफिशियल तौर पर मैच शुरू हुआ। लिव ने अपनी टीम की मदद से रिप्ली पर बैट से खतरनाक हमला किया। इयो स्काई ने हील स्टार्स पर केज के टॉप से ट्रैश कैन पहनकर मूनसॉल्ट और टिफनी स्ट्रैटन ने केज के ऊपर से स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया। मैच में जबरदस्त तबाही मची।
टिफनी ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का मन बनाया था लेकिन सफल नहीं हुईं। राकेल रॉड्रिगेज़ हथकड़ी के कारण रोप से बंधी हुई थीं। इसी बीच बियांका और नेओमी को नाया जैक्स को टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया। रिया ने आखिर मॉर्गन को टेबल पर रिपटाइड लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। रिया, बियांका, बेली, नेओमी और स्काई का पलड़ा भारी रहा।
WWE Survivor Series WarGames 2024 के बाद रिया रिप्ली को मिलेगा चैंपियनशिप मैच?
रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। रिप्ली की काफी समय से मॉर्गन के साथ स्टोरीलाइन चल रही है और अब वो उन्हें पिन करने में भी सफल रही हैं। इसी कारण जल्द ही उन्हें मॉर्गन के खिलाफ मैच मिल सकता है। इसके पहले लिव को मौजूदा नंबर 1 कंटेंडर इयो स्काई से निपटना होगा।