Roman Reigns & Karrion Kross: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) यूके में होने जा रहे प्रीमियम लाइव इवेंट क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (Smackdown) में वापसी करने वाले कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में बुक किए जाने की चर्चा है।
कुछ बैकस्टेज रिपोर्ट्स की माने तो WWE, ट्राइबल चीफ और 37 साल के कैरियन क्रॉस के बीच Survivor Series या उसके आस-पास मैच कराने का प्लान बना रही है। Clash at the Castle के बाद कंपनी का अगला बड़ा इवेंट Extreme Rules होगा जो 8 अक्टूबर (भारत में 9 अक्टूबर) को फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जाएगा। अभी रोमन रेंस को शो के लिए बुक नहीं किया गया है और फिलहाल यह भी नहीं कहा जा सकता कि ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वो अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन कर पाएंगे या नहीं।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार USA नेटवर्क चाहता है कि Raw की अपनी एक वर्ल्ड चैंपियनशिप हो। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप फिर अलग-अलग हो सकती हैं। Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के अनुसार WWE कैरियन क्रॉस को बड़ा पुश देने की तैयारी कर रही है। Survivor Series में क्रॉस का सामना रोमन रेंस से हो सकता है।
"रेंस को अभी फिलाडेल्फिया में होने वाले Extreme Rules के लिए बुक नहीं किया गया है। जैसा कि अभी दिख रहा है अगर वो रेंस Vs क्रॉस की तरफ जाते हैं , यह मुकाबला Survivor Series या उसके आस-पास हो सकता है।"
रोमन रेंस के बाद कैरियन क्रॉस होंगे WWE SmackDown के सबसे बड़े हील कैरेक्टर
पूर्व NXT चैंपियन ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जबरदस्त वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर पर खतरनाक हमला कर दिया था। पिछले साल नवंबर में बजट कट के कारण उन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया था।
क्रॉस की वापसी पर डेव मेल्टजर ने बताया कि
"क्रॉस को कंपनी के आंतरिक प्लान में SmackDown में रोमन रेंस के बाद दूसरे सबसे बड़े हील के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा जिस तरह से वो पिछले हफ्ते Smackdown में दिखे थे।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।