WWE वीडियो: Survivor Series 2015 में कुछ ही मिनटों के लिए चैंपियन बन पाए रोमन रेंस

Enter caption

रोमन रेंस WWE के मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और इस बात से लगभग हर कोई वाकिफ भी है। हालांकि वो अभी ल्यूकीमिया की वजह से बाहर चल रहे हैं और इस साल की सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फैंस को यह बात जानकर हैरानी होगी कि साल 2012 में डेब्यू करने वाले रोमन रेंस को पहली बार WWE चैंपियन बनने के लिए करीब 3 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था।

दरअसल साल 2015 में हुए सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के बीच खाली पड़ी WWE चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला। रेंस और एंब्रोज ने इस मैच को जीतने में अपनी पूरी जान लगा दी और फैंस भी इस मैच को काफी अच्छे से एंजॉय कर रहे थे।

अंत में रोमन रेंस ने डीन एंब्रोज को स्पीयर देते हुए इस मैच को अपने नाम किया और इसके साथ ही वो पहली बार WWE चैंपियन भी बने थे। मैच के बाद एंब्रोज और रेंस आपस में गले मिले, जिसके बाद एंब्रोज रिंग से चले गए। एंब्रोज के जाने के बाद रेंस रिंग में चैंपियनशिप के साथ खड़े ही थे कि ट्रिपल एच का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए।

हंटर ने रेंस से हाथ मिलाने कोशिश की, लेकिन रेंस ने जवाब में द गेम को ही स्पीयर दे दिया। इस बीच पीछे से आते हुए मनी इन द बैंक विनर शेमस ने रिंग के बीच में रेंस को ब्रोग किक मारी। इसके बाद शेमस ने अपने ब्रीफकेस को कैशइन किया और रेंस को पिन करने की कोशिश की, रेंस ने वहां पर किकआउट कर दिया।

हालांकि रेंस ने पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर शेमस ने उन्हें ब्रोग किक मारी, जिससे रेंस खुद को बचा नहीं पाए और वो अपनी चैंपियनशिप को कुछ ही मिनटों में शेमस के हाथों हार गए।

मैच के बाद ट्रिपल एच ने शेमस का हाथ हवा में उठाया और उन्हें चैंपियन बनने की बधाई भी दी। दूसरी तरफ रेंस काफी निराश ही नजर आ रहे थे।

सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी खबरें, स्लाइड, फीचर आर्टिकल, मैच प्रेडिक्शन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

youtube-cover

Quick Links