साल का आखिरी सबसे बड़ा पे-पर-व्यू सर्वाइवर सीरीज़ आज कनाडा में हुआ। सर्वाइवर सीरीज़ में जिस तरह की अफवाहें पहले से आ रही थी। ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जानकारों का मानना था कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रॉ और क्रूजरवेट चैंपियनशिप और उनका पूरा रोस्टर स्मैकडाउन में चला जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
सभी को उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर की गोल्डबर्ग के खिलाफ जीत होगी, लेकिन जिसने भी मैच देखा वो हक्का बक्का रह गया। कम ही लोगों को उम्मीद थी कि गोल्डबर्ग इस तरह का प्रदर्शन करेंंगे क्योंकि ब्रॉक लैसनर लंबे समय से WWE और UFC में सक्रिय हैं। लेकिन गोल्डबर्ग 12 साल रिंग में नहीं उतरे थे। ऐसे में उनकी जीत की कल्पना बहुत कम की गई।
गोल्डबर्ग की जीत के बाद उन्हें ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। नज़र डालते हैं गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर किए गए चुनिंदा ट्वीट्स पर।
(कोई नहीं ब्रॉक, ऐसा आज मेरे साथ भी हुआ)It's okay Brock. Damn near same thing happened to me earlier....
— Kofi Kingston (@TrueKofi) November 21, 2016
Holy smokes mannnnn!!!! ??#BrockvsGoldberg #SurvivorSeries — Noam Dar (@NoamDar) November 21, 2016
(गोल्डबर्ग शानदार शेप में हैं)@Goldberg is in phenomenal shape! This is insane. #summerslam
— Daniel Cormier (@dc_mma) November 21, 2016
(क्या किसी ने गोल्डबर्ग-ब्रॉक लैसनर के मैच में समय को काउंट किया)
Did anyone count how many seconds that was???! ??? Congrats @Goldberg #SurvivorSeries — Cathy Kelley (@catherinekelley) November 21, 2016
(गोल्डबर्ग की वापसी के लिए 12 साल इंतजार किया और मैच 2 मिनट में ही खत्म हो गया। इसी वजह से मुझे WWE पसंद नहीं)I waited 12 years for a Goldberg return and the match lasted 2 minutes... this is why I don't watch wrestling lol#GoldbergVsLesnar
— Jamel Herring (@JamelHerring) November 21, 2016
(ये क्या हुआ ?)
WHAT!?!???!??!??? #Goldberg #SurvivorSeries pic.twitter.com/AkZbDdBP2p — WWE 2K17 (@WWEgames) November 21, 2016
(अब कहना ठीक होगा, वैलकम बैक गोल्डबर्ग)Pretty sure it's safe to say WELCOME BACK GOLDBERG. #SurvivorSeries
— Adam Pacitti (@adampacitti) November 21, 2016
(शानदार जीत के लिए बधाई)
Congrats to @Goldberg for a massive & decisive win tonight at #SurvivorSeries From one Okie to another, proud of your effort to prepare. ? — Jim Ross (@JRsBBQ) November 21, 2016
(इसलिए गोल्डबर्ग सबसे महान है)Gg... this why Goldberg goat
— CashNastyGaming (@CashNastyGaming) November 21, 2016
(गोल्डबर्ग ने एक ऐसे शख्स को हराया, जिसने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी थी)
. @Goldberg is the one, who beat the one, that put the 1, in 21-1. #SurvivorSeries — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) November 21, 2016
(आज शेन मैकमैहन और ब्रॉक लैसनर दोनों मर गए)Shane McMahon and Brock Lesnar both died tonight. #SurviorSeries ?
— MiddleEasy (@MiddleEasy) November 21, 2016
(सर्वाइवर सीरीज़ में जो कुछ हुआ, उससे हैरान हूं)
Stunned. Absolutely stunned.#SurviorSeries — Mick Foley (@RealMickFoley) November 21, 2016
Whoa !!!!! #SurviorSeries main event!!!!!
— Ember Moon (@WWEEmberMoon) November 21, 2016
OHHHHH MYYYYY GOOODDDDDDDD (said in @JoeyStyles voice) — Austin Creed (@XavierWoodsPhD) November 21, 2016