साल का आखिरी सबसे बड़ा पे-पर-व्यू सर्वाइवर सीरीज़ आज कनाडा में हुआ। सर्वाइवर सीरीज़ में जिस तरह की अफवाहें पहले से आ रही थी। ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जानकारों का मानना था कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रॉ और क्रूजरवेट चैंपियनशिप और उनका पूरा रोस्टर स्मैकडाउन में चला जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सभी को उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर की गोल्डबर्ग के खिलाफ जीत होगी, लेकिन जिसने भी मैच देखा वो हक्का बक्का रह गया। कम ही लोगों को उम्मीद थी कि गोल्डबर्ग इस तरह का प्रदर्शन करेंंगे क्योंकि ब्रॉक लैसनर लंबे समय से WWE और UFC में सक्रिय हैं। लेकिन गोल्डबर्ग 12 साल रिंग में नहीं उतरे थे। ऐसे में उनकी जीत की कल्पना बहुत कम की गई। गोल्डबर्ग की जीत के बाद उन्हें ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। नज़र डालते हैं गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर किए गए चुनिंदा ट्वीट्स पर।
(कोई नहीं ब्रॉक, ऐसा आज मेरे साथ भी हुआ)
(गोल्डबर्ग शानदार शेप में हैं)
(क्या किसी ने गोल्डबर्ग-ब्रॉक लैसनर के मैच में समय को काउंट किया)
(गोल्डबर्ग की वापसी के लिए 12 साल इंतजार किया और मैच 2 मिनट में ही खत्म हो गया। इसी वजह से मुझे WWE पसंद नहीं)
(ये क्या हुआ ?)
(अब कहना ठीक होगा, वैलकम बैक गोल्डबर्ग)
(शानदार जीत के लिए बधाई)
(इसलिए गोल्डबर्ग सबसे महान है)
(गोल्डबर्ग ने एक ऐसे शख्स को हराया, जिसने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी थी)
(आज शेन मैकमैहन और ब्रॉक लैसनर दोनों मर गए)
(सर्वाइवर सीरीज़ में जो कुछ हुआ, उससे हैरान हूं)