Womens WarGames Match: WWE Survivor Series WarGames की शुरूआत विमेंस वॉरगेम्स मुकाबले से हुई। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की टीम का सामना यहां बेली (Bayley) की टीम से हुआ। सभी सुपरस्टार्स ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच का अंत भी रोचक रहा और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में बियांका की टीम ने शानदार जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Back to where we started! #SurvivorSeries #WWE@BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE @itsBayleyWWE @Iyo_SkyWWE178Back to where we started! #SurvivorSeries #WWE@BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE @itsBayleyWWE @Iyo_SkyWWE https://t.co/kD1yDNn69iबेली की टीम में रिया रिप्ली, इयो स्काई, डकोटा काई और निकी क्रॉस थी। वहीं बियांका की टीम में एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, ओस्का और मिया यिम थी। मैच की शुरूआत बियांका ब्लेयर और डकोटा काई ने की। दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया। मैच के पांच मिनट बाद इयो स्काई ने एंट्री की। इसके बाद काई और इयो ने मिलकर बियांका की हालत खराब कर दी।इसके बाद बियांका की टीम से ओस्का ने एंट्री की थी। उन्होंने आते ही इयो और काई पर अटैक किया। खासतौर पर उन्होंने इयो को रिंग में धराशाई कर दिया। बेली की टीम से इसके बाद निकी क्रॉस ने एंट्री की थी। उन्होंने आते ही रिंग में कैंडो स्टिक डाल दिए। उन्होंने ब्लेयर और ओस्का पर हमला किया। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की। उन्होंने इयो, निकी और काई को जबरदस्त किक लगाई। इस बीच क्रॉस ने केज के टॉप से छलांग लगाकर सभी को गिरा दिया।कप्तान बेली की भी एंट्री इसके बाद हुई। उन्होंने आते ही कुछ लैडर्स और टेबल्स को निकालकर रिंग में डाल दिए। डैमेज कंट्रोल की टीम इसके बाद बियांका की टीम पर हावी हो गई थी। ब्लेयर की टीम से मिया यिम ने एंट्री की। उन्होंने रिंग में सबसे पहले ड्रम डाल दिए। उन्होंने बेली की टीम पर जबरदस्त अटैक कर मैच में कंट्रोल पा लिया था।WWE सुपरस्टार बैकी लिंच का धमाकेदार प्रदर्शनबेली की टीम से अंत में रिया रिप्ली ने एंट्री की। वहीं बियांका की टीम से बैकी लिंच ने एंट्री की। इसके बाद असली वॉरगेम्स की शुरूआत हुई थी। लिंच ने यहां बवाल मचा दिया था। उन्होंने बेली की टीम को पूरी तरह धराशाई कर दिया। हालांकि रिया ने बैकी के ऊपर मूव लगा दिया था।ओस्का ने रिप्ली की आंख में ग्रीन मिस्ट डाल दिया था। इसके बाद बहुत मजा इस मैच में आया। कई हथियारों का इस्तेमाल हुआ। बियांका और बैकी ने अंत में पूरा कंट्रोल मैच में पाया। लिंच ने केज के ऊपर से टेबल के ऊपर पड़े इयो और काई के ऊपर छलांग लगा दी। इसके बाद लिंच ने दोनों को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। बहुत ही धमाकेदार अंत इस मैच का रहा। बियांका की टीम को आखिरकार जीत मिली।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_WHAT A WAR!!The team of @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @WWEAsuka @AlexaBliss_WWE & @MiaYim stand tall inside WarGames! #SurvivorSeries #WWE85WHAT A WAR!!The team of @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @WWEAsuka @AlexaBliss_WWE & @MiaYim stand tall inside WarGames! #SurvivorSeries #WWE https://t.co/iu3bjtnbM6WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।