Survivor Series WarGames: WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) है। इस इवेंट के आयोजन की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है। बता दें, इस साल Survivor Series WarGames का आयोजन 26 नवंबर (भारत में 27 नवंबर) को होना है।इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया गया है। इनमें से 2 WarGames मैच, 2 चैंपियनशिप मैच जबकि 1 सिंगल्स मैच है। Survivor Series WarGames बहुत बड़ा इवेंट है, इसलिए लग रहा है कि कंपनी ने इस इवेंट के लिए कुछ बड़े सरप्राइज प्लान कर रखे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Survivor Series WarGames में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Survivor Series WarGames में शॉट्ज़ी को आसानी से हरा सकती हैं रोंडा राउजी View this post on Instagram Instagram Postशॉट्जी को Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान शॉट्जी को रोंडा के टक्कर के प्रतिद्वंदी के रूप में बुकिंग नहीं दी गई है। यही कारण है कि अधिकतर लोगों को इस मैच में रोंडा की जीत की उम्मीद है।देखा जाए तो रोंडा राउजी को WWE के सबसे खतरनाक विमेंस सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि संभावना यह भी है कि रोंडा इस मैच में शॉट्जी का बुरा हाल करते हुए आसानी से हरा सकती हैं। संभव है कि रोंडा राउजी इस जीत के साथ ही शॉट्जी के साथ अपना फिउड समाप्त कर सकती हैं।4- ऑस्टिन थ्योरी नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी दोनों ही सुपरस्टार्स इस वक्त खतरनाक रूप में आ चुके हैं। खासकर, ऑस्टिन थ्योरी का MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद अलग रूप देखने को मिला है।ऐसा लग रहा है कि WWE के पास ऑस्टिन थ्योरी के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। यही कारण है कि कंपनी इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी को नया यूएस चैंपियन बनाते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि ऑस्टिन थ्योरी मैच में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले में से किसे पिन करके टाइटल हासिल करने वाले हैं।3- ऐज और बेथ फीनिक्स की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postऐज और बेथ फीनिक्स Extreme Rules के बाद से ही WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। इस इवेंट में ऐज को फिन बैलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और मैच के बाद ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स पर खतरनाक हमला हुआ था। बता दें, ऐज के दुश्मन फिन बैलर को Survivor Series WarGames में एजे स्टाइल्स का सामना करना है।ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर एक बार फिर चीटिंग के जरिए मैच जीतने की कोशिश कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद ऐज अपनी वाइफ बेथ फीनिक्स के साथ चौंकाने वाली वापसी करते हुए फिन को चीटिंग के जरिए मैच जीतने से रोक सकते हैं। इसके बाद ऐज और बेथ फीनिक्स मिलकर जजमेंट डे का बुरा हाल कर सकते हैं।2- विमेंस WarGames मैच में एलेक्सा ब्लिस सुपरनैचुरल रूप ले सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस Survivor Series WarGames में बहुत बड़े मैच का हिस्सा हैं। बता दें, एलेक्सा इस इवेंट में विमेंस WarGames मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगी। ब्रे वायट की वापसी के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस के एक बार फिर सुपरनैचुरल रूप लेने के कई संकेत दिए जा चुके हैं।ऐसा लग रहा है कि एलेक्सा ब्लिस आखिरकार विमेंस WarGames मैच के दौरान अपने सुपरनैचुरल रूप में आते हुए सभी को चौंका सकती हैं। अगर एलेक्सा ब्लिस इस मैच के दौरान सुपरनैचुरल रूप लेती हैं तो संभव है कि वो अपनी ही टीम पर हमला करना शुरू कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो बियांका ब्लेयर की टीम को यह मैच गंवाना पड़ सकता है।1- केविन ओवेंस मेंस WarGames मैच के दौरान सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन छोड़ने के लिए मना सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मेंस WarGames मैच का हिस्सा हैं। इस मैच में ये दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में उतरेंगे। बता दें, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन असल जिंदगी में एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान इस चीज़ को स्टोरीलाइन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।संभव है कि केविन ओवेंस इस मैच के दौरान सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन को छोड़कर उनकी टीम जॉइन करने के लिए मना सकते हैं। बता दें, केविन ओवेंस अतीत में भी सैमी जे़न को द ब्लडलाइन को छोड़ने के लिए कह चुके हैं। संभव है कि इस बार सैमी ज़ेन द ब्लडलाइन छोड़कर केविन ओवेंस के साथ आते हुए सभी को चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि सैमी ज़ेन द्वारा टीम का साथ छोड़ने के बाद द ब्लडलाइन यह मैच जीत पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।