Triple H: WWE Survivor Series WarGames अब इतिहास के पन्नों में शामिल हो गया। ये इवेंट बहुत ही शानदार रहा। कई मुकाबले यहां देखने को मिले। पहली बार इस इवेंट में दो वॉरगेम्स मुकाबले भी हुए। दोनों मैचों ने WWE फैंस का दिल जीत लिया। शो का अंत भी अच्छे अंदाज में किया गया।
WWE Survivor Series WarGames में बने खास रिकॉर्ड
ट्रिपल एच के राज में एक और इवेंट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मेन रोस्टर में पहली बार वॉरगेम्स मुकाबले फैंस को देखने को मिले। ये मुकाबले आजतक सिर्फ NXT में होते थे। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में Survivor Series WarGames की सफलता को लेकर बड़ी बात कही है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। ट्रिपल एच जरूर इस बात से खुश हुए होंगे। इस इवेंट को पहली बार सबसे ज्यादा लोगों ने देखा। पिछले साल के मुकाबले इस बार 46 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ये एक खास रिकॉर्ड इस इवेंट ने बना दिया है।
इस बार सबसे ज्यादा टिकटों की बिक्री भी हुई है। मर्चेंडाइज सेल्स के मामले में भी कंपनी ने इस बार नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर वीडियो से भी बहुत कमाई इस बार कंपनी ने की है। सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के वीडियो को 13 मिलियन लोगों ने देखा।
Survivor Series के नाम भी बदलाव इस बार किया गया था। अब हमेशा से इस इवेंट को Survivor Series WarGames नाम से पुकारा जाएगा। अब हर साल वॉरगेम्स मुकाबले यहां देखने को मिलेंगे। मेन इवेंट में द ब्लडलाइन और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच इस बार शानदार वॉरगेम्स मैच हुआ था। इस मैच में सैमी ज़ेन और जे उसो ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं विमेंस वॉरगेम्स मुकाबला बियांका ब्लेयर की टीम और बेली की टीम के बीच हुआ था। बियांका की टीम से बैकी लिंच ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा दो चैंपियनशिप मैच भी यहां देखने को मिले थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।