- द ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस (मेंस WarGames मैच)जे उसो और बुच रिंग में आए। बुच ने जे पर खतरनाक अटैक करके मैच की शुरुआत की। बुच ने जे की फिंगर्स को निशाना बनाने का प्रयास किया। जे ने पूर्व NXT स्टार को केज पर धक्का दे दिया और फिर नेकब्रेकर दिया। जे ने बुच के बाएं हाथ को निशाना बनाया और उन्हें केज पर धक्का दिया। बुच ने जे की कलाई को निशाना बनाया लेकिन मौजूदा टैग टीम चैंपियन ने उन्हें पटक दिया। 5 मिनट होते ही अगले स्टार की एंट्री हुई।ब्रॉलिंग ब्रूट्स की पहली एंट्री: रिज हॉलैंड रिज हॉलैंड ने आकर जे पर अटैक किया। बाद में जे ने रिटर्न करके अपरकट लगाया लेकिन रिज ने उन्हें अलग तरह का स्लैम दिया। साथ ही कॉर्नर पर लगातार 5 स्प्लैश दिए। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के सदस्यों ने मिलकर डबल टीम मूव्स का इस्तेमाल किया। बुच ने फिर से जे की फिंगर्स को निशाना बनाया। रिज और बुच का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था।ब्लडलाइन की पहली एंट्री: सैमी ज़ेन जिमी उसो जाने वाले थे लेकिन रोमन ने सैमी ज़ेन को भेजा। सैमी रिंग में आने में झिझक रहे थे लेकिन फिर उन्होंने एंट्री की। जे ने बेबीफेस स्टार्स की हालत खराब की और फिर सैमी ने आकर रिज पर किक लगाई। दोनों के बीच थोड़े समय तक बहस देखने को मिली और फिर बुच ने ब्लडलाइन के दोनों सदस्यों पर केज पर चढ़कर मूव लगाया। रिज ने जे और सैमी को उठाकर पटक दिया। रिज केज पर जे को स्प्लैश देने वाले थे लेकिन सैमी ने उन्हें बचाया। ब्लडलाइन ने दबदबा बनाया।ब्रॉलिंग ब्रूट्स की दूसरी एंट्री: ड्रू मैकइंटायर ज़ेन और उसो ने मिलकर ड्रू पर अटैक करने का प्रयास किया। हालांकि, ड्रू ने लगातार दोनों सदस्यों की हालत खराब की। ड्रू ने सैमी को दो बेली टू बेली सुपलेक्स लगाए। साथ ही जे उसो पर स्पाइनबस्टर लगाया। ड्रू, जे पर टॉप रोप से मूव लगाने वाले थे लेकिन सैमी ने उन्हें बचाया। जे ने टॉप रोप से ब्रॉलिंग ब्रूट्स को नीचे फेंका। हालांकि, ड्रू ने रिकवर करके जे को पटक दिया। ब्लडलाइन ने दबदबा बनाया।द ब्लडलाइन की दूसरी एंट्री: जिमी उसो जिमी उसो तीन टेबल्स लेकर रिंग में आए। जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच बहस, धक्का-मुक्की तक आ गई। जिमी उसो ने उन्हें अलग किया और फिर तीनों ब्लडलाइन सदस्यों ने मिलकर बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ डॉमिनेट किया।ब्रॉलिंग ब्रूट्स की तीसरी एंट्री: केविन ओवेंस केविन ओवेंस चेयर्स लेकर रिंग में आए। उन्होंने स्टील चेयर्स से द उसोज़ पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने जे पर कैनन बॉम्ब और स्वॉनटन बॉम्ब लगाया। केविन ने हमला जारी रखा। सैमी उन्हें कंफ्रंट करने वाले थे लेकिन ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने उन्हें संभाला। इसी बीच जे उसो ने केविन पर स्टील चेयर से हमला किया। ड्रू ने सैमी को निशाना बनाया। केविन ओवेंस ने जिमी उसो को टेबल पर पटक दिया।द ब्लडलाइन की तीसरी एंट्री: सोलो सिकोआ सोलो सिकोआ ने आकर बुच और रिज हॉलैंड के खिलाफ डॉमिनेट किया। सिकोआ ने केविन को कंफ्रंट किया। सोलो को केविन की सुपरकिक्स से कोई असर नहीं हो रहा था और फिर सोलो ने ओवेंस को एप्रोन पर पटक दिया। ड्रू मैकइंटायर और सोलो आमने-सामने आए। सोलो के मूव का जवाब ड्रू ने फ्लाइंग हेडबट से दिया।ब्रॉलिंग ब्रूट्स की चौथी एंट्री: शेमस सैमी ज़ेन ने डोर बंद कर लिया और शेमस को आने नहीं दिया। शेमस ने ज़ेन पर केज से ही अटैक किया और फिर रिंग में आए। शेमस ने द उसोज़ और सैमी पर तगड़े मूव्स लगाए। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के तीनों सदस्यों ने मिलकर सैमी और द उसोज़ को केज पर स्प्लैश दिया। बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। शेमस ने सोलो सिकोआ को टॉप रोप से वाइट नॉइस मूव दिया।द ब्लडलाइन की चौथी एंट्री: रोमन रेंस रोमन रेंस ने एंट्री की और मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। द ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच ब्रॉल हुआ। रोमन ने एक-एक करके बेबीफेस स्टार्स पर थप्पड़ जड़ा और शेमस को सुपरमैन पंच दिया। शेमस ने रोमन के स्पीयर को रोका और फिर उनपर 10 बीट्स को बोधरन लगाने की कोशिश की। सभी दोनों रिंग्स के बीच मौजूद रोप्स के करीब लड़ रहे थे। सभी बेबीफेस सुपरस्टार्स ने मिलकर द ब्लडलाइन के सदस्यों पर 10 बीट्स ऑफ बोधरन लगाया। मैच में जबरदस्त एक्शन जारी रहा। रोमन रेंस ने शेमस पर स्पीयर लगाया और पिन किया। बुच ने पिनफॉल को रोका। सैमी ज़ेन ने बुच पर हमला किया और जे ने गलती से सैमी पर सुपरकिक लगा दी। जिमी चेक करने लगे लेकिन जे ने ऐसा करने से मना कर दिया। द उसोज़ ने बुच पर 1D मूव लगाया। रिज ने उसोज़ की हालत खराब की लेकिन दोनों भाइयों ने उन्हें सुपरकिक दी। इसी बीच ट्राइबल चीफ ने हॉलैंड को टेबल पर स्पीयर दिया। सोलो ने ड्रू को टेबल पर स्पिनिंग सोलो दिया। केविन ने सिकोआ पर स्टनर लगाकर पिन किया। रोमन ने पिनफॉल को रोका। केविन ओवेंस ने रोमन पर थप्पड़ जड़ दिया और फिर उनके बीच ब्रॉल हुआ। रोमन ने ओवेंस के स्टनर को काउंटर करते हुए उनपर सुपरमैन पंच लगाया। केविन ने रोमन के स्पीयर को किक से रोका और फिर उन्हें पॉपअप पावरबॉम्ब दिया। ओवेंस ने रोमन पर स्टनर लगाकर पिन किया। सैमी ने रेफरी को रोका और फिर केविन ओवेंस के साथ उनका कंफ्रंटेशन देखने को मिली। जिमी ने केविन पर सुपरकिक लगाने की कोशिश की। केविन ने खुद को बचाया और फिर सैमी ने अपने दोस्त पर लो-ब्लो लगाया। सैमी ने केविन पर हैलुवा किक लगाई और जे उसो को स्प्लैश लगाने के लिए कहा। जे ने ओवेंस पर स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद जे उसो ने सैमी को गले लगाया और सेलिब्रेट किया।नतीजा: द ब्लडलाइन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_CINEMA. #SurvivorSeries #WWE152CINEMA. #SurvivorSeries #WWE https://t.co/beSTeHIs0ySportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I am loyal to you tonight. I am loyal to you every night!" #SurvivorSeries #WWE @WWERomanReigns @SamiZayn31"I am loyal to you tonight. I am loyal to you every night!" #SurvivorSeries #WWE @WWERomanReigns @SamiZayn https://t.co/I0aKSzh8nM- सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)मैच शुरू होते ही बॉबी लैश्ले ने थ्योरी को रिंग के बाहर किया और फिर सैथ ने भी कुछ ऐसा ही किया। बॉबी और सैथ के बीच रिंग में लड़ाई देखने को मिली। सैथ ने लैश्ले पर कुछ चोप्स लगाए और लैश्ले ने हर्ट लॉक लगाने की असफल कोशिश की। रिंगसाइड पर ऑस्टिन ने सैथ को बैरिकेड पर दे मारा। ऑस्टिन ने लैश्ले पर हमला किया लेकिन ऑल माइटी ने उनपर सुपलेक्स लगाया। साथ ही बॉबी ने सैथ पर भी शानदार मूव लगाया। लैश्ले ने सैथ और ऑस्टिन ने दोनों की हालत खराब की। पूर्व MMA स्टार का डॉमिनेशन देखने को मिला। बॉबी ने सैथ पर फेस फर्स्ट लगाकर पिन किया लेकिन थ्योरी ने रेफरी को रिंग के बाहर खींचा। लैश्ले ने थ्योरी को टाइमकीपर्स एरिया में फेंक दिया। सैथ ने रिंगसाइड पर मौजूद बॉबी पर घुटने से अटैक किया। सैथ ने लैश्ले को स्टील स्टेप्स में धकेल दिया और फिर थ्योरी ने सैथ पर अटैक किया। साथ ही 25 साल के थ्योरी ने स्टील स्टेप्स से पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस का बुरा हाल कर दिया। वो रॉलिंस को रिंग में लेकर आए और शानदार ड्रॉपकिक लगाई। थ्योरी ने सैथ पर खतरनाक अटैक किया और फिर रिंगसाइड पर लैश्ले को बैरिकेड में धक्का दिया। रिंग में सैथ ने वापसी की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। सैथ ने हमेशा की तरह स्विंग ब्लेड और किक्स द्वारा दबदबा बनाया और फिर बॉबी और ऑस्टिन थ्योरी को डाइव लगाकर धराशाई किया। फैंस की ओर से रॉलिंस को तगड़ी प्रतिक्रिया मिली। थ्योरी ने सैथ के पावरबॉम्ब पर किकआउट किया। लैश्ले ने आकर सैथ पर हर्टलॉक लगाया और थ्योरी ने ऑल माइटी पर स्लीपर होल्ड लगाया। बॉबी ने थ्योरी को रिंग के बाहर किया और फिर सैथ ने पेडिग्री लगाकर लैश्ले को पिन किया। हालांकि, उन्होंने किकआउट कर दिया। ऑस्टिन ने आकर सैथ को रिंग के बाहर किया और फिर बॉबी पर शानदार मूव लगाया। ऑस्टिन ने लैश्ले पर ATL लगाने की कोशिश की लेकिन बॉबी ने इसे हर्टलॉक में बदल दिया। ऑस्टिन ने काउंटर करके पिन किया लेकिन सैथ ने लैश्ले पर स्प्लैश लगाया। सैथ के पिन पर लैश्ले ने किकआउट किया। ऑस्टिन ने सैथ पर पेडिग्री लगाने की कोशिश की और सैथ ने ATL लगाने का प्रयास किया। बॉबी ने दोनों स्टार्स को हर्टलॉक में फंसाया। दोनों उनसे बच गए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने थ्योरी और लैश्ले को धराशाई किया। रॉलिंस ने लैश्ले पर स्टॉम्प लगाया और फिर सैथ ने थ्योरी पर सुपरप्लेक्स लगाया और फैल्कन एरो देने की कोशिश की। बॉबी ने सैथ पर स्पीयर लगाया और थ्योरी गलती से सैथ पर गिर गए। रेफरी ने पिन किया और थ्योरी की जीत हुई।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THIS IS AWESOME! 🗣️#SurvivorSeries #WWE102THIS IS AWESOME! 👏🗣️#SurvivorSeries #WWE https://t.co/kBhX9VZwAtSportskeeda Wrestling@SKWrestling_GIF reactions to @_Theory1 winning the #USTitle #SurvivorSeries #WWE132GIF reactions to @_Theory1 winning the #USTitle ⬇️#SurvivorSeries #WWE https://t.co/XAwbbeS56Eबैकस्टेज सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस को बताया कि जे उसो उनपर भरोसा नहीं करते हैं। सैमी ने कहा कि केविन उनसे बात करने आए थे, वो नहीं। रोमन ने पूछा कि केविन, सैमी से क्या बोलने आए थे। सैमी ने बताया कि केविन चाहते हैं कि वो ब्लडलाइन को धोखा दें, इससे पहले वो सैमी को बाहर कर दें। रोमन ने सैमी को उनकी आंखों में देखकर वफादारी का जवाब देने के लिए कहा। सैमी ने बताया कि वो उनपर भरोसा कर सकते हैं और वो कभी ब्लडलाइन को धोखा नहीं देंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm not going to let you down. I am with The Bloodline!"@SamiZayn pledges his allegiance to The Tribal Chief. #SurvivorSeries #WWE @WWERomanReigns @HeymanHustle21"I'm not going to let you down. I am with The Bloodline!"@SamiZayn pledges his allegiance to The Tribal Chief. #SurvivorSeries #WWE @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/MevxtNlGbA- रोंडा राउजी vs शॉट्ज़ी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)शॉट्ज़ी ने पंच लगाए लेकिन रोंडा ने उन्हें उठाकर पटक दिया। राउजी ने शॉट्ज़ी को एंकल लॉक में फंसा लिया और पूर्व NXT सुपरस्टार ने इसे रिवर्स करते हुए राउजी पर अटैक किया। शॉट्ज़ी ने शेना बैज़लर पर अटैक किया और रोंडा को स्टील स्टेप्स में पटक दिया। रिंग में एक्शन देखने को मिला और शेना ने इंटरफेयर किया। हालांकि, इससे पूर्व NXT स्टार को फर्क नहीं पड़ा। रोंडा ने शॉट्ज़ी के टॉप रोप मूव को काउंटर करके उसे स्लैम में बदल दिया। रोंडा ने एंकल लॉक लगाने की कोशिश की लेकिन शॉट्ज़ी ने किक लगाई। राउजी ने एक अलग तरह के सबमिशन मूव का इस्तेमाल किया और फिर खतरनाक किक लगाई। रोप्स का उपयोग करके पूर्व UFC स्टार ने शॉट्ज़ी पर सबमिशन लगाया लेकिन एक शानदार पंच से शॉट्ज़ी को रिटर्न करने का मौका मिल गया। रिंगसाइड पर पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ने शेना पर अटैक किया लेकिन राउजी ने इसका फायदा उठाया। बाद में शॉट्ज़ी ने हील स्टार्स को फैंस के बीच फेंक दिया। शॉट्ज़ी ने रोंडा और शेना पर स्प्लैश लगाया और वो सभी फैंस पर गिर गईं। रोंडा और शॉट्ज़ी ने रिंग में एंट्री की। रोंडा ने जबरदस्त टॉप रोप मूव का इस्तेमाल किया लेकिन इसपर शॉट्ज़ी ने किकआउट कर दिया। हालांकि, राउजी ने पाइपर्स पिट मूव लगाया और फिर आर्मबार सबमिशन पर पूर्व NXT स्टार ने टैपआउट किया।नतीजा: रोंडा राउजी ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #SurvivorSeries #WWE91Rate this match on a scale of 1-5. #SurvivorSeries #WWE https://t.co/TvGqTUwDol- एजे स्टाइल्स vs फिन बैलरएजे और फिन ने मैच शुरू होते ही होल्ड्स का उपयोग किया। स्टाइल्स ने फिन के पैरों पर किक्स लगाकर उसे टारगेट किया और बैकब्रेकर दिया। फिन ने वापसी करते हुए घुटने से एजे की रिब्स पर अटैक किया और बैकब्रेकर दिया। फिन ने एजे के सनसेट फिल्प को ड्रॉपकिक में बदल दिया। आयरिश स्टार ने लगातार डॉमिनेट किया। स्टाइल्स ने कुछ क्लोथ्सलाइन और फोरआर्म्स के जरिए वापसी की। उन्होंने जबरदस्त मूव लगाकर बैलर को पिन करने की असफल कोशिश की। डेमियन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और डॉमिनिक ने स्टाइल्स को धराशाई किया। इसी कारण रिंगसाइड पर जजमेंट डे और OC के बीच ब्रॉल हुआ। वो लड़ते-लड़ते फैंस के बीच से बैकस्टेज चले गए। स्टाइल्स और फिन के बीच एक्शन जारी रहा। फिन ने स्टाइल्स को स्विंग ब्लेड से चौंकाया। एजे ने कॉर्नर में फिन को सुपलेक्स देते हुए वापसी की। दोनों एक-दूसरे के मूव्स को बढ़िया तरह से काउंटर कर रहे थे। फिन के जबरदस्त मूव पर स्टाइल्स ने किकआउट कर दिया। बैलर से स्टाइल्स के काफ क्रशर मूव को पलट दिया। फिन ने स्टाइल्स को उठाया और अपने घुटनों पर पटक दिया। उन्होंने पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिन ने एजे का मूव लगाया। बाद में स्टाइल्स ने फिन के मूव का इस्तेमाल किया। स्टाइल्स के टॉप रोप मूव से बैलर बचे और फिर उन्हें रिंग कॉर्नर पर ड्रॉपकिक दी। फिन कू डी ग्रा लगाने में सफल नहीं हुए। स्टाइल्स ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को काफ क्रशर में फंसाया और बाद में बैलर ने किसी तरह से वापसी का तरीका ढूंढ़ लिया। दोनों के बीच पंच देखने को मिले। स्टाइल्स ने फिनॉमिनल फोरआर्म लगाकर फिन को पिन किया और जीत हासिल की।नतीजा: एजे स्टाइल्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #SurvivorSeries #WWE111Rate this match on a scale of 1-5. #SurvivorSeries #WWE https://t.co/pOmWrTAMwQSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Phenomenal One gets his redemption.#SurvivorSeries #WWE163The Phenomenal One gets his redemption.#SurvivorSeries #WWE https://t.co/YrWptZ6bNbजे उसो ने बैकस्टेज रोमन रेंस को SmackDown में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया। रोमन ने कहा कि वो ट्राइबल चीफ हैं और उन्हें सैमी की आंखों में सच्चाई दिखती है। जे उसो ने बात मानी और चले गए। - बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम और बैकी लिंच vs डैमेज कंट्रोल, निकी क्रॉस और रिया रिप्ली (विमेंस WarGames मैच)बियांका ब्लेयर ने अपनी टीम की ओर से शुरुआत की। बियांका ने शुरुआत में ही दबदबा बनाया और डकोटा को उठाकर पटक दिया। चैंपियन ने डकोटा को वेस्ट लॉक टेकडाउन दे दिया। ब्लेयर ने अपनी चोटी का उपयोग करके काई को स्टील केज में धकेल दिया। EST टर्नबकल में टकरा गईं और इसी के बाद डकोटा ने पंच और किक्स लगाकर डॉमिनेट किया। बियांका ने सुपलेक्स लगाकर रिटर्न करने का प्रयास किया और फिर डकोटा ने संघर्ष किया। इसी बीच Raw विमेंस चैंपियन ने काई को केज पर पावरबॉम्ब दे दिया। 5 मिनट होते ही अगली एंट्री हुई।टीम बेली की पहली एंट्री: इयो स्काईइयो और काई ने दबदबा बनाया। ब्लेयर ने काई और स्काई को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पूर्व NXT स्टार ने इयो और डकोटा को डबल सुपलेक्स दिया। बाद में स्काई ने रोप्स पर से Raw विमेंस चैंपियन को ड्रॉपकिक दी और दोनों ने मिलकर उन्हें केज पर धकेल दिया।टीम बियांका की पहली एंट्री: ओस्का ओस्का ने आकर डकोटा काई पर अटैक किया और फिर इयो के साथ उनकी लड़ाई हुई। दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं। ओस्का ने लेग स्वीप और रनिंग नी द्वारा फायदा उठाया। बियांका ने डकोटा को उठाकर केज पर पटक दिया। दूसरी ओर ओस्का ने टॉप टॉप से स्काई पर ड्रॉपकिक लगाई।टीम बेली की दूसरी एंट्री: निकी क्रॉस निकी क्रॉस रिंग में केंडो स्टिक्स और ट्रैश कैन के ढक्कन लेकर गईं। इसी बीच उन्होंने ओस्का पर कैन से हमला किया। रिंग में उन्होंने बियांका और ओस्का की बुरी हालत की। उन्होंने ट्रैश कैन के डिब्बे से ब्लेयर पर अटैक किया। साथ ही केंडो स्टिक से ब्लेयर को सबमिशन में फंसाया।टीम बियांका की दूसरी एंट्री: एलेक्सा ब्लिस ब्लिस ने आकर पहले इयो पर अटैक किया और फिर निकी की हालत खराब की। ओस्का ने इयो की ट्रैश कैन की लिड पर बुलडॉग दिया। निकी ने ब्लिस पर केंडो स्टिक से वार करने की कोशिश की लेकिन ब्लेयर ने उन्हें रोका। बियांका ने केंडो स्टिक को दो टुकड़ों में कर दिया। बाद में डैमेज कंट्रोल ने Raw विमेंस चैंपियन की हालत खराब की। ब्लिस और ओस्का ने डैमेज कंट्रोल के सदस्यों पर केंडो स्टिक से हमला किया। क्रॉस ने केज के टॉप पर से स्प्लैश लगाकर सभी को धराशाई किया।टीम बेली की तीसरी एंट्री: बेली बेली खुद एंट्री करते हुए लैडर्स और टेबल्स को रिंग में ले गईं। उन्होंने पहले ब्लेयर पर अटैक किया और फिर टेबल को दोनों रिंग्स के बीच सेटअप करते हुए इससे ब्लेयर को फंसा दिया और उनपर हमला किया। बेली ने ओस्का को सुपलेक्स दिया। डकोटा ने ओस्का पर डबल स्टॉम्प लगाया।टीम बियांका की तीसरी एंट्री: मिया यिम मिया ट्रैश कैंस लेकर रिंग में आईं। उन्होंने एक-एक करके सभी को बुरी हालत की। साथ ही डकोटा को कैन के लिड पर फेस फर्स्ट दिया। निकी ने यिम को अपने सबमिशन में फंसा लिया। यिम ने रिंग के बीच से जबरदस्त डाइव लगाकर बेली की हालत खराब की। सभी स्टार्स अलग-अलग फाइट कर रही थीं। बेली ने ब्लेयर को सुपरप्लेक्स दिया। एलेक्सा ने निकी पर सुपरलेक्स लगाया वहीं ओस्का ने इयो की हालत खराब कर दी। मिया यिम ने काई पर सुपरलेक्स लगाया।टीम बेली की चौथी एंट्री: रिया रिप्ली रिया रिप्ली ने आकर सभी बेबीफेस स्टार्स की बुरी हालत कर दी और एलेक्सा पर शानदार सुपलेक्स लगाया। रिया ने ओस्का को सबमिशन में फंसाया और फिर इयो ने उनपर ड्रॉपकिक लगाई। मिया ने ट्रैश कैन को रिया पर फेंक दिया और उसपर कैनन बॉल मूव लगा दिया। इयो ने ट्रैश कैन के लिड से मिया की हालत खराब की।टीम बियांका की चौथी एंट्री: बैकी लिंच बैकी लिंच के आते ही मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। इयो को ट्रैश कैन में डालकर बैकी ने टॉप रोप से लेग ड्रॉप दिया। बैकी और बेली के बीच पंच और किक्स से हमले देखने को मिले। यहां बैकी का पलड़ा भारी रहा और फिर रिया रिप्ली ने बैकी पर बेली की मदद से रिपटाइड मूव लगाया। ओस्का ने आकर पिनफॉल को रोका। ओस्का ने रिया पर मिस्ट से अटैक किया। बेली ने बैकी पर टर्नबकल के करीब जबरदस्त किक लगाई। साथ ही उन्हें रोजप्लांट दिया लेकिन ओस्का ने पिनफॉल को रोका। सभी स्टार्स रोप्स के ऊपर चढ़ गईं और बियांका उन्हें पटकने वाली थीं। निकी ने केंडो स्टिक से बियांका को धराशाई किया। एक-एक करके सभी टॉप रोप से नीचे आ गईं। हालांकि, इयो ने केज के टॉप से ब्लेयर और मिया पर डाइव लगा दी। निकी ने ब्लिस को हथकड़ी से बांध दिया और ब्लिस ने निकी को दूसरे हिस्सा से बांध दिया। एलेक्सा ने निकी को ट्रैश कैन पर पटक दिया। रिप्ली ने ओस्का को केज पर धकेल दिया। रिया ने यिम को लैडर पर फेंक दिया और वो टूट गई। बियांका और बैकी का डैमेज कंट्रोल के साथ ब्रॉल हुआ। बैकी ने डकोटा पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और फिर बियांका ने स्काई को KOD दिया। उन्होंने टेबल लगाकर इयो और डकोटा को टेबल पर लेटा दिया। बियांका ने बेली पर KOD लगाया वहीं बैकी ने केज के टॉप से विमेंस टैग टीम चैंपियंस पर मूव लगाते हुए डकोटा को पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: टीम बियांका की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_We've missed you, @BeckyLynchWWE 🥺#SurvivorSeries #WWE308We've missed you, @BeckyLynchWWE 🥺#SurvivorSeries #WWE https://t.co/1jAWdwwkMnSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Mami OWNS WarGames! #SurvivorSeries #WWE @RheaRipley_WWE124Mami OWNS WarGames! #SurvivorSeries #WWE @RheaRipley_WWE https://t.co/tXe8AB2XOmWWE Survivor Series WarGames: नमस्कार, WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। Survivor Series WarGames को कंपनी के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में गिना जाता है। इस शो का आयोजन सालों से किया जा रहा है। समय-समय पर इसके फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलते रहता है।ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कई सारे बदलाव WWE में देखने को मिले हैं। उन्होंने NXT में होने वाले WarGames मैचों को अब मेन रोस्टर पर शिफ्ट कर दिया है। पहली बार मेन रोस्टर पर WarGames मैचों का आयोजन होगा। Survivor Series इवेंट इसके लिए एकदम सही साबित होगा।WWE Survivor Series WarGames का मैच बहुत ही शानदार नज़र आ रहा है𝙏𝙖𝙧𝙚𝙦 || 𝘉𝘌𝘊𝘒𝘠 𝘚𝘡𝘕 🧡@EraofLynchSurvivor Series wargames is now 2 days away 111Survivor Series wargames is now 2 days away 🔥🔥 https://t.co/HUUCP26Px4Survivor Series WarGames को WWE ने शानदार बनाने की तैयारी कर ली है। इस इवेंट के लिए WWE ने सिर्फ 5 मैचों का ऐलान किया है। शो में दो WarGames मैच देखने को मिलेंगे और इसमें बहुत समय लगेगा। इस चीज़ को ध्यान रहते हुए कंपनी ने कम मैच तय कर दिए हैं।द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन) का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, बुच और रिज हॉलैंड), ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस से WarGames मैच में होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त तरीके से बिल्डअप किया है। साथ ही टीम बियांका (बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम और बैकी लिंच) का सामना टीम बेली (बेली, डकोटा काई, इयो स्काई, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस) से होगा और विमेंस सुपरस्टार्स के बीच होने वाला यह WarGames मैच तगड़ा साबित हो सकता है।WWE@WWE.@BeckyLynchWWE is back and now #WarGames is set!Who are you rooting for tomorrow at #SurvivorSeries?3994592.@BeckyLynchWWE is back and now #WarGames is set!Who are you rooting for tomorrow at #SurvivorSeries? https://t.co/DTHECwayDuआपको बता दें कि दो सबसे अच्छे दोस्त, जो अभी बड़े दुश्मन बन गए हैं, उन्हें आमने-सामने आने का मौका मिल रहा है। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया गया है। इस मैच में OC और जजमेंट डे की इंटरफेरेंस हो सकती है। साथ ही रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच SmackDown विमेंस टाइटल के लिए सिंगल्स मैच का आयोजन होगा।WWE ने सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच तय कर दिया है। देखा जाए तो यह इवेंट यादगार रह सकता है क्योंकि WarGames मैचों को लेकर हाइप बनी हुई है। साथ ही उसमें कई बड़े सुपरस्टार्स नज़र आने वाले हैं।WWE@WWEBREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5…96581230BREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5… https://t.co/gp3oZJKiLaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।