Survivor Series WarGames: WWE का साल 2022 का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2022) का अंत हो गया है। यह एक धमाकेदार PLE रहा, जिसमें दो वॉरगेम्स मैच समेत 5 जबरदस्त एक्शन-पैक मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में द ब्लडलाइन का मुकाबला देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं WWE Survivor Series WarGames के रिजल्ट्स पर:#) WWE Survivor Series WarGames में टीम बियांका vs टीम बेली: विमेंस वॉरगेम्स मैचविमेंस वॉरगेम्स मैच के साथ इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत हुई। बियांका ब्लेयर और डकोटा काई ने मैच की शुरुआत की। इसके बाद इयो स्काई, ओस्का, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस, बेली, मिया यिम, रिया रिप्ली और बैकी लिंच ने मैच में एंट्री की। मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच के दौरान टेबल्स, लैडर, केंडो स्टिक, ट्रैश कैन, हथकड़ी तक का इस्तेमाल हुआ। यहां तक कि ओस्का ने रिप्ली के मुंह पर मिस्ट का भी उपयोग किया। मुकाबले के अंत में बैकी लिंच ने काई के ऊपर मैनहैंडल स्लैम और बियांका ब्लेयर ने स्काई के ऊपर KOD लगाया। इसके बाद ब्लेयर ने टेबल पर स्काई और काई को सेट किया। साथ ही ब्लेयर ने बेली को केज पर KOD लगाया। अंत में बैकी लिंच ने टॉप से लेग ड्रॉप लगाया और अपनी टीम को इस ऐतिहासिक मैच में जीत दिलाई।विजेता: बैकी लिंच ने टीम बियांका को जीत दिलाई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज जे उसो ने रोमन रेंस से बात की और SmackDown में सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस के बीच हुई बातचीत के बारे में ट्राइबल चीफ को बताया। टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ ने कहा सैमी पर विश्वास नहीं किया जा सकता, लेकिन रेंस ने साफ किया कि वो ज़ेन को देख लेंगे और उनकी आंख में देखकर पूरी बात को जानेंगे।#) WWE Survivor Series WarGames में एजे स्टाइल्स vs फिन बैलरएजे स्टाइल्स और फिन बैलर मैच के दौरान द ओसी और जजमेंट डे के सदस्य मौजूद थे। एक तरफ रिंग में दो पूर्व दोस्त एक दूसरे से लड़ रहे थे। दूसरी तरफ रिंग के बाहर कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ का डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ ब्रॉल देखने को मिला। यह चारों फैंस के बीच लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए। हालांकि रिंग में बैलर और स्टाइल्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को पिन करने के काफी करीब आए और साथ ही स्टाइल्स ने बैलर को काफ क्रशर में भी फंसाने का प्रयास किया। अंत में स्टाइल्स ने बैलर पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। अक्टूबर 2019 के बाद किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में स्टाइल्स की सिंगल्स मैच में पहली जीत भी है।विजेता: एजे स्टाइल्स ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post#) WWE Survivor Series WarGames में शॉट्ज़ी vs रोंडा राउज़ी: SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैचSmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउज़ी और शॉट्जी के बीच हुए सिंगल्स मैच के दौरान शेना बैज़लर भी रिंगसाइड पर मौजूद थीं। बैज़लर ने मैच के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रोंडा की मदद करने की पूरी कोशिश की। शॉट्ज़ी ने रोंडा को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश की और कई मौकों पर ऐसा लगा था कि वो जीत सकती हैं। हालांकि अंत में राउज़ी ने उन्हें आर्मबार में जकड़ा और शॉट्जी के पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। रोंडा राउज़ी ने सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।विजेता: रोंडा राउज़ी की सबमिशन के जरिए जीत View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने रोमन रेंस से मुलाकात की। रेंस ने उनसे केविन ओवेंस के बारे में पूछा, जिसे सैमी ज़ेन ने स्वीकार भी किया। रेंस ने Honorary Uce से पूछा कि क्या वो उनके साथ हैं या उनके खिलाफ? इसके जवाब में ज़ेन ने कहा कि वो ब्लडलाइन के साथ ही हैं। रेंस ने सैमी की बात पर यकीन हुआ और दोनों गले भी मिले। View this post on Instagram Instagram Post#) WWE Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले: यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैचयूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। मैच के दौरान काफी सॉलिड स्पॉट्स देखने को मिले। तीनों सुपरस्टार्स ने अपने हिस्से का काम अच्छे तरीके से किया और मैच जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत तक यह कहना मुश्किल था कि आखिर इस मुकाबले में किसकी जीत होगी। लैश्ले ने दोनों सुपरस्टार्स को हर्ट लॉक में फंसाया, लेकिन टर्नबकल के सहारे यह लॉक से खुद को दोनों ने बचाया। बॉबी स्पीयर देने गए, लेकिन वो इसमें भी कामयाब नहीं हुए। रॉलिंस ने लैश्ले पर स्टॉम्प लगाया और जब वो पिन कर गए तभी थ्योरी ने आकर इसे तोड़ा। रॉलिंस ने फिर थ्योरी पर सुपरप्लेक्स और फैल्कन एरो कॉम्बिनेशन लगाने का प्रयास किया। इस बीच लैश्ले ने रॉलिंस पर स्पीयर लगाया। इसका फायदा हालांकि थ्योरी ने उठाया और रॉलिंस को पिन करते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया।विजेता: ऑस्टिन थ्योरी नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए View this post on Instagram Instagram Post#) WWE Survivor Series WarGames में द ब्लडलाइन vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर: मेंस वॉरगेम्स मैचमेन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच देखने को मिला। जे उसो और बुच ने मुकाबले की शुरुआत की। इसके बाद रिज हॉलैंड, सैमी ज़ेन, ड्रू मैकइंटायर, जिमी उसो, केविन ओवेंस, सोलो सिकोआ, शेमस और रोमन रेंस ने मैच में एंट्री की। इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और मुकाबले के दौरान जबरदस्त स्टोरीटेलिंग भी देखने को मिली। मुकाबले के अंत में केविन ओवेंस ने जब रेंस को स्टनर दिया, तो ऐसा लग रहा था कि ब्लडलाइन की हार हो जाएगी। हालांकि सैमी ज़ेन ने पहले ओवेंस को लो ब्लो दिया, फिर उनके ऊपर हैलुवा किक लगाया। अंत में जे उसो ने ओवेंस पर स्प्लैश लगाते हुए उन्हें पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद सैमी ज़ेन का रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो के साथ जबरदस्त मोमेंट देखने को मिला।विजेता: जे उसो ने द ब्लडलाइन को जीत दिलाई View this post on Instagram Instagram Post