WWE न्यूज़: कंपनी ने एक रैसलर को सस्पेंड किया

Enter caption

स्मैकडाउन के बाद WWE नेटवर्क पर क्रूजरवेट डिवीजन का 205 लाइव शो आता है। इस शो में WWE के बाकी शो की तरह स्टोरीलाइन चलती है। इस हफ्ते का शो शुरु होने से पहले टोनी नीस ने नोअम डार पर पार्किंग एरिया में पीछे से अटैक कर दिया। इस अटैक की वजह से WWE ने टोनी नीस को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।

पिछले हफ्ते शो के दौरान 205 लाइव के जनरल मैनेजर ड्रेक मैवरिक को टोनी नीस ने कहा था कि अगर उन्हें नोअम डार के खिलाफ मैच नहीं मिला तो इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा। इस हफ्ते शो से पहले टोनी ने डार पर हमला कर दिया, दोनों रैसलरों का छुड़ाने के लिए WWE के अधिकारियों को आना पड़ा। ये सस्पेंशन स्टोरीलाइन का एक हिस्सा है। इसके अलावा जानकारी दी गई कि डार को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

शो के दौरान WWE की एंकर/इंटरव्यूवर कायला ब्रैक्सटन ने बताया कि जनरल मैनेजर ड्रेक मैवरिक ने टोनी नीस को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। WWE क्रूजरवेट चैंपियन बडी मर्फी अपने साथी टोनी नीस के द्वारा डार पर किए गए अटैक और सस्पेंशन पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए।

youtube-cover

आपको बता दें कि 33 साल के टोनी नीस अमेरिकी रैसलर हैं, जो साल 2005 से रैसलिंग बिजनेस में हैं। WWE में आने से पहले टोनी ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट और इम्पैक्ट रैसलिंग के लिए काफी काम किया है। टोनी नीस WWE रिंग में पहली बार साल 2016 में नजर आए थे, जब उन्होंने क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

वहीं 25 साल के नोअम डार इज़रायली मूल के स्कॉटिश रैसलर हैं। वो WWE में परफॉर्म करने वाले इजरायली मूल के पहले रैसलर भी हैं। टोनी नीस की तरह ही वो भी पहली बार क्रुूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट में दिखे थे।

Get WWE News in Hindi here

Quick Links