इस हफ्ते हुए WWE के मंडे नाइट के एपिसोड में फैंस को कई शानदार लेकिन चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलीं। रॉ के इस हफ्ते के शो में स्टेफनी मैकमैहन ने रॉयल रंबल विनर बैकी लिंच को सस्पेंड कर दिया है जिसके बाद बैकी लिंच ने स्टेफनी मैकमैहन पर बुरी तरह से हमला कर दिया।रॉ के एपिसोड की शुरूआत में फैंस को बैकी लिंच और स्टेफनी मैकमैहन का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट में स्टेफनी मैकमैहन, बैकी को समझा रही हैं कि वह अभी चोटिल हैं और उन्हें एक एक बार डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए लेकिन बैकी लिंच ने इस बात से साफ इंकार कर दिया।बैकी लिंच के ऐसा करने से स्टेफनी मैकमैहन उन्हें तुरंत WWE से सस्पेंड कर देती हैं जिसके बाद बैकी लिंच गुस्से में अपना आपा खो देती है और स्टेफनी पर हमला कर देती हैं। इस दौरान बैकी लिंच को हटाने के लिए WWE ऑफिशियल को दखल देना देना पड़ता है।WWE से सस्पेंड होने के बाद बैकी लिंच काफी नाराज़ नज़र आईं, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप लोग देख रहे हैं यहां (WWE में) क्या हो रहा है?You see what’s happening here, right?— The Man (@BeckyLynchWWE) February 5, 2019 बैकी लिंच के WWE से सस्पेंड होने के बाद रैसलमेनिया 35 में उनके रोंडा राउज़ी के खिलाफ मुकाबले को रद्द कर सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बैकी लिंच WWE में कब वापसी करती हैं।इस बीच शार्लेट फ्लेयर ने ट्वीट कर बैकी लिंच के सस्पेंड होने का मजाक उड़ाया है। शार्लेट फ्लेयर ने फोटो कोलाज़ शेयर करते हुए बैकी लिंच के सस्पेंड होने पर अपनी खुशी जाहिर की है।Mood pic.twitter.com/iwp1P3IGHB— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) February 5, 2019आपको बता दें कि हाल ही में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में 30 विमेंस रंबल मुकाबले में बैकी लिंच ने जीत हासिल की थी जिसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 35 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद बैकी लिंच ने मंडे नाइट रॉ में वापसी करते हुए रैसलमेनिया के लिए रोंडा राउज़ी को अपना प्रतिद्वंदी चुना था।Get WrestleMania 35 News in Hindi here