WWE SmackDown के एपिसोड में एक बड़ा ऐलान देखने को मिला। माइकल कोल (Michael Cole) ने बताया कि साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) को रॉ (Raw) से वॉकआउट करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनके विमेंस टैग टीम टाइटल्स को भी लिया गया है। अब विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नया टूर्नामेंट होगा।इस बड़ी खबर के बाद ट्विटर पर फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आई। बैंक्स और नेओमी के सस्पेंशन से कोई भी खुश नहीं था। हर किसी ने WWE पर सवाल उठाए और अपनी भड़ास निकाली। इस आर्टिकल में हम साशा बैंक्स और नेओमी को सस्पेंड करने की खबर को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।WWE से साशा बैंक्स और नेओमी के सस्पेंड होने को लेकर आई प्रतिक्रियाThe Anonymous Windbag@TheAnonWindbagI can’t believe they suspended Sasha Banks & Naomi AND stripped them of their titles! All they did was refuse to do their jobs, pack their bags, forfeit their belts, and walk out of of the highest rated wrestling show on live television. See how stupid that sounds?#SmackDownI can’t believe they suspended Sasha Banks & Naomi AND stripped them of their titles! All they did was refuse to do their jobs, pack their bags, forfeit their belts, and walk out of of the highest rated wrestling show on live television. See how stupid that sounds?#SmackDown(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने साशा बैंक्स और नेओमी को सस्पेंड कर दिया और उनसे उनके टाइटल्स ले लिए! उन्होंने सिर्फ अपना काम करने से इनकार किया, बैग पैक किए, टाइटल्स को छोड़ दिया और सबसे प्रसिद्ध रेसलिंग शो से लाइव टेलीविजन के दौरान जाने का निर्णय लिया। यह सुनने में कितना बकवास लगता है?)Kilea Thomas@ItsKileaThomasWWE stripped & suspend Sasha Banks & Naomi of the tag titles.And now they want to have a tournament with non-existenting tag teams in the women's division to make it relevant when they didn't want to in the first place. No wonder Sasha and Naomi walked out of WWE. #SmackDown2WWE stripped & suspend Sasha Banks & Naomi of the tag titles.And now they want to have a tournament with non-existenting tag teams in the women's division to make it relevant when they didn't want to in the first place. No wonder Sasha and Naomi walked out of WWE. #SmackDown(WWE ने साशा बैंक्स और नेओमी से टैग टीम टाइटल्स ले लिए हैं और उन्हें सस्पेंड कर दिया है। अब वो एक टूर्नामेंट बुक करना चाहते हैं जिसके लिए विमेंस डिवीजन में टैग टीम्स ही नहीं हैं। इससे वो टाइटल्स को रेल्वेंट बनाना चाहते हैं जबकि वो पहले ऐसा नहीं करना चाहते थे। इसमें कोई शक नहीं क्यों साशा बैंक्स और नेओमी ने WWE से जाने का निर्णय लिया।)❌𝐀𝐝𝐚𝐦❌@20Hayes_"Sasha Banks and Naomi let us all down" - Michael ColeSorry but @NaomiWWE and @SashaBanksWWE did not let anybody down they are doing what is right. Many reasons why pro wrestling does need a union for their workers. #SmackDown11"Sasha Banks and Naomi let us all down" - Michael ColeSorry but @NaomiWWE and @SashaBanksWWE did not let anybody down they are doing what is right. Many reasons why pro wrestling does need a union for their workers. #SmackDown(माइकल कोल ने कहा, "साशा बैंक्स और नेओमी ने हमें निराश किया है।" मुझे माफ करना लेकिन नेओमी और साशा बैंक्स ने किसी को भी निराश नहीं किया है। वो वही कर रहे हैं जो सही है। ऐसे कई कारण हैं जिनसे लगता है कि प्रोफेशनल रेसलिंग को वर्कर्स के यूनियन की जरूरत है।)Pop! The Crowd@PopTheCrowdStill looking for those fans that Sasha Banks and Naomi apparently disappointed #Smackdown #WWE51Still looking for those fans that Sasha Banks and Naomi apparently disappointed #Smackdown #WWE https://t.co/xjXh8KeS5E(मैं अभी भी उन फैंस की तलाश कर रहा हूँ जिन्हें साशा बैंक्स और नेओमी ने निराश किया है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।