रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी TLC के धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद
असुका बनाम एमा
वर्तमान समय में असुका की तुलना अगर गोल्डबर्ग से की जाए तो यह गलत नहीं होगा। असुका ने जिस तरह से NXT में सफर तय किया है उसको देखते है इसकी उम्मीद बहुत कम होगी कि उनकी हार हो।
हमारे ख्याल से असुका की मेन रोस्टर में डेब्यू मैच में जीत से विमेंस डिवीजन को काफी फायदा होगा। असुका के मुकाबले एमा उनके आगे कहीं नहीं टिकटी हैं, लेकिन अगर इस मैच में एमा की जीत हुई तो निश्चित रुप से यह काफी निराश करने वाला पल होगा।