फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स
Ad
टीएलसी पीपीवी पर फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच मुकाबला होना था, लेकिन ब्रे वायट बीमारी के कारण इस पीपीवी से बाहर हो गए, हम उम्मीद करते है कि वायट जल्द ही ठीक हो जाए और सिस्टर एगीबेल के रुप में जल्दी WWE यूनिवर्स के सामने आएं। फिन बैलर के एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में एजे स्टाइल्स की जीत की उम्मीद दिखाई दे रही है, और उनकी ये जीत रॉ के लिए निराशा बन सकती है। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor