"The Rock मेरे बॉस नहीं हैं"- मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज पर निशाना साधते हुए दी धमकी, WrestleMania मेन इवेंट करने का लिया श्रेय

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक को मिली मौजूदा चैंपियन से धमकी
WWE दिग्गज द रॉक को मिली मौजूदा चैंपियन से धमकी

The Rock: WWE टैग टीम चैंपियनशिप अभी ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और ग्रेसन वॉलर के पास हैं। वो आसानी से मौजूदा समय के सबसे अच्छे हील स्टार्स में गिने जा सकते हैं। थ्योरी पिछले साल WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) के साथ कंफ्रंटेशन का हिस्सा बने थे। इसी बीच रॉक ने उनपर हमला किया था। अब थ्योरी ने उनसे बदला लेने की बात कही है।

Ad

The Babyfaces पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ऑस्टिन थ्योरी नज़र आए। इसी बीच उन्होंने द रॉक पर निशाना साधा। उनके इस बयान ने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। मौजूदा टैग टीम चैंपियन ने फाइनल बॉस को धमकी देते हुए उनकी हालत खराब करने का दावा किया। उन्होंने रॉक के WrestleMania को मेन इवेंट करने का श्रेय खुद लिया। थ्योरी ने कहा,

"उन्हें द फाइनल बॉस बोला जाना मुझे पसंद है क्योंकि ऐसा ही है। वो ही अंत हैं। हम उनका अंत करने वाले हैं और हम उनके ऊपर खड़े होंगे। मुझे और ग्रेसन वॉलर को कोई परवाह नहीं है। ग्रेसन वॉलर ने पहले भी मुझे कहा है: 'आप जो कुछ बोल रहे हैं, उसपर ध्यान दीजिए क्योंकि वो हमारे बॉस हैं।' वो (द रॉक) मेरे बॉस नहीं है। मैं उनकी हालत खराब कर दूंगा। उन्हें धोखे से मुझपर वार करना पड़ा। उन्होंने मुझपर पीपल्स एल्बो लगाया और उन्हें जबरदस्त पॉप मिला। अब वो ऑस्टिन थ्योरी के कारण WWE WrestleMania मेन इवेंट कर चुके हैं।"

आप नीचे यह इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE टैग टीम चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने द रॉक की वापसी के संकेत दिए

7 जून को होने वाले WWE SmackDown के एपिसोड को ऑस्टिन थ्योरी ने हाइप किया। उन्होंने इसी बीच रॉक की वापसी के संकेत दिए। उन्होंने कहा,

"फैंस इतिहास के सबसे महान अनडिफिटेड टैग टीम चैंपियन को देखने की उम्मीद लगा सकते हैं। आप आजकल अनडिफिटेड टीमों को देख ही नहीं पाते, खासकर केंटकी में ऐसा होना मुश्किल है। आप लोगों को महान चैंपियन देखने को मिलेंगे। आपको पता है, अब SmackDown में कौन नज़र नहीं आता? क्या द रॉक वापसी करेंगे? क्या वो नज़र आएंगे? क्या मुझे उन्हें उनकी जगह याद दिलानी होगी? क्या जॉन सीना वापस आने वाले हैं? आपको याद है ना, जॉन सीना के साथ क्या हुआ था?"

थ्योरी ने रॉक की हालत खराब करने की बात बोली। उन्होंने कहा,

"आप (द रॉक) आइए। रॉक, मुझे अभी भी आपसे बदला लेना है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications