न्यू डे WWE की एक लोकप्रिय टैग टीम है लेकिन उनके प्रोमो अब दिन ब दिन पुराने हो गए और दोहराई जाने लगी है। ज़ेवियर वुड्स न्यू डे के एकमात्र सदस्य हैं जो मजेदार हैं, बिग ई और कोफ़ी किंग्स्टन कोशिश तो करते हैं, लेकिन उनके जोक्स पर हंसी नहीं आती। रिंग के अंदर की बात करें तो यहाँ पर कोफ़ी बाकी दोनों से बहुत अच्छे हैं। मतलब कहा जाये तो अगर न्यू डे को एज और क्रिस्टिन की बराबरी करनी है तो उन्हें दर्शकों के समर्थन के अलावा और भी बहुत कुछ चाहिए होगा। टैग टीम डिवीज़न में केवल कुछ ही असरदार टीम रही है: #1 द क्लब न्यू डे टैग टीम डिवीज़न के टॉप पर मजे कर रही है, लेकिन अब उन्हें अपने विरोधी की फ़िक्र करनी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि वें उनसे उनका ताज छीन सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स ने द वॉडविलंस के साथ अच्छा मुकाबले करने के बाद उनमें न्यू डे को नीचे गिराने की काबिलियत दिखी है। जापान के लोकप्रिय द क्लब के कार्ल एंडरसन और डॉक गैलोज़ जापान से अपना अनुभव लेकर WWE में आएं हैं। इसके साथ ही दर्शकों ने भी उनका साथ दिया है। अभी टैग टीम में द क्लब ही है जो न्यू डे को टक्कर दे सकती है। क्या द क्लब न्यू डे से उनका ताज छीन सकती है? उनके अलावा कोई दूसरा विकल्प दिखाई भी नहीं देता। #2 एंजो और कैस को मिलेगा मौका? द वॉडविलंस समय के साथ अपनी चमक खो चुकी हैं लेकिन अभी भी एंजो और कैस में वो चमक बाकी है। अगर एंजो को चोट नहीं लगी रहती तो इस टीम को अच्छा मौका मिला रहता। न्यू डे और एंजो/कैस के बीच की बहस देखने लायक होगी लेकिन ये सब इसपर निर्भर करता है कि एंजो कबतक ठीक होकर वापसी करते हैं। या फिर WWE के पास कैस के लिए सिंगल मैचेस की कुछ योजना है। न्यू डे बनाम एंजो और कैस का फिउड देखने लायक होगा। #3 यंग बक हाल ही में WWE ने की इंडी स्टार्स को WWE में शामिल किया है। तो क्यों न दुनिया की सबसे लोकप्रिय टैग टीम को WWE में शामिल की जाए? मैं यंग बक के मैट और निक की बात कर रहा हूँ। मौजूदा PWG और NEVER टैग टीम को हाल ही में साल 2014 और 2015 का प्रो रैस्लिंग टैग टीम चुना गया था। TNA के दर्शक इनके शुरूआती दिन में जनरेशन मी के नाम से जानते होंगे। वैसे ये दोनों बुलेट क्लब के पूर्व सदस्य भी हैं और इन्होंने ने ही ऐजे स्टाइल्स को क्लब से निकाला था। क्या आपने उनकी फिनिशिंग मूव देखी है? मेल्ट्ज़ ड्राईवर। यह देखने लायक है। #4 टैग टीम बैटल रॉयल टैग टीम डिवीज़न में जितनी टीमें हैं उन्हें लेकर एक बैटल रॉयल खेला जा सकता है। इसमें टैग टीम टाइटल या नंबर एक कंटेंडेर दावं पर लगाई जा सकती है। इससे भविष्य के कई मैचों के विकल्प खुल सकते हैं और NXT के टैग टीम को भी मुख्य रॉस्टर में जगह दी जा सकती है। न्यू डे टैग टीम डिवीज़न में अपना असर खोती जा रही है और उन्हें अच्छे विरोधी की ज़रूरत है। केवल केक फोड़ने और पुराने जोक्स से अब काम नहीं चलेगा। यादें ताज़े करने के लिए बैटल रॉयल में कोई पुरानी टैग टीम एक रात के लिए आ सकती है। इससे WWE के दर्शकों को उनकी पुराने यादें ताज़ा होगी। #5 नई जोड़ियां कंपनी में अभी जो टैग टीम है, उनमें न्यू डे से टक्कर लेनी की काबिलियत नहीं दिख रही है, इसलिए क्यों न नई टीम बनाई जाये? WWE उन स्टार्स का इस्तेमाल कर सकती है, जो सिंगल मुकाबले में असरदार नहीं रहे हों। कैसा रहेगा अगर डोल्फ़ ज़िगलेर हील बनकर अल्बर्टो डेल रियो के साथ जोड़ी बना लें तो? न्यू डे को उनके ख़िताब के लिए ये कड़ी टक्कर दे सकते हैं। या फिर कैसा रहेगा अगर केविन ओवन्स और बरौन कोर्बिन मिलकर टीम बना लें? यर सभी विकल्प टैग टीम डिवीज़न को मजेदार बना देंगी। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी