हाल ही में WWE ने की इंडी स्टार्स को WWE में शामिल किया है। तो क्यों न दुनिया की सबसे लोकप्रिय टैग टीम को WWE में शामिल की जाए? मैं यंग बक के मैट और निक की बात कर रहा हूँ। मौजूदा PWG और NEVER टैग टीम को हाल ही में साल 2014 और 2015 का प्रो रैस्लिंग टैग टीम चुना गया था। TNA के दर्शक इनके शुरूआती दिन में जनरेशन मी के नाम से जानते होंगे। वैसे ये दोनों बुलेट क्लब के पूर्व सदस्य भी हैं और इन्होंने ने ही ऐजे स्टाइल्स को क्लब से निकाला था। क्या आपने उनकी फिनिशिंग मूव देखी है? मेल्ट्ज़ ड्राईवर। यह देखने लायक है।
Edited by Staff Editor