भले ही पिछले कुछ सालों में WWE ने टैग टीम डिवीज़न की ओर अनदेखी की हो, लेकिन दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया है। टैग टीम रैस्लिंग, रैस्लिंग को ज्यादा रोचक बना देता है, इसमें हमे नई कॉम्बिनेशन और सम्भावनाएं देखने मिलती है। WWE के इतिहास में टैग टीम डिवीज़न में कई स्टार्स ने शुरुआत की हैं जो आगे बढ़कर बड़े स्टार्स बने। टैग टीम डिवीज़न में ज्यादा महत्व अपने पार्टनर और एक दूसरे के स्टाइल को दिया जाता है। दोनों रैसलर्स को साथ में लड़ना ज़रूर होता है, लेकिन अकेले भी अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाना होता है। एक सबसे लोकप्रिय टैग टीम जोड़ी है, बड़े और छोटे रैसलर की। ऐसी जोड़ी कारगर साबित हुई है। छोटा रैसलर मैच की शुरुआत करता है और शुरूआती मार खाता है और फिर बड़ा रैसलर इसका बदला लेता है और मैच खत्म करता है। WWE में ऐसे ही कई बड़े मियां और छोटे मियां की जोड़ी बनी हैं। ये रहे ऐसी कुछ जोड़ियां: #1 एक्स पैक और केन शुरू करने से पहले मैं ये बताना चाहता हूँ की इस लिस्ट में केन का नाम दो बार आया है और इससे उनकी वैरायटी का पता चलता है। एटिट्यूड एरा के बूम पीरियड के दौरान केन और एक्स पैक दर्शकों के चहिते थे। जब भी ये दोनों साथ में आते तो दर्शक इनका जमकर स्वागत करते और इसी वजह से वें दो बार चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए। दोनों की केमिस्ट्री अच्छी थी और छोटे से एक्स पैक का केन भरपूर साथ देते थे। केन और एक्स पैक ने पहला ख़िताब 1999 में जेफ़ जर्रत और ओवन हार्ट को हराकर जीता। उसी साल उन्होंने APA को हराकर दो बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इनकी टैग टीम तब टूटी जब एक्स पैक ने केन को धोखा देकर DX से जुड़ गए। #2 द हार्ट फाउंडेशन रिंग के अंदर रैस्लिंग करनेवाली सबसे टेक्निकल टीम थी हार्ट फाउंडेशन। जिम "द अंविल" नीदहार्ट और ब्रेट हार्ट ने पुरे उतरी अमेरिका में हील और फेस दोनों रूप में सोहरत बटोरी। भले ही इस ग्रुप के स्टार ब्रेट हार्ट थे लेकिन अंविल भी लोकप्रिय थे। द हार्ट फाउंडेशन ने अपना पहला टैग टीम चैंपियनशिप 1987 में सुपरस्टार के एपिसोड में जीता। उन्होंने वहां उस समय के चैंपियन द ब्रिटिश बुल्लडॉग्स (डायनामाइट किड और डेवी बॉय स्मिथ) को हराया और उसके बाद वें दो बार चैंपियन बने। रैसलमेनिया VII में ये जोड़ी टूटी जब ब्रेट हार्ट ने सिंगल रैस्लिंग के लिए ग्रुप छोड़ा। हार्ट फाउंडेशन भले ही तेजतर्रार टीम न हो, लेकिन अपने काम के कारण उन्होंने WWE के इतिहास में अपनी जगह बना ली हैं। वें एक दूसरे को समझ कर रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया करते थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता था। वें बस अपने काम में अच्छे नहीं थे बल्कि बाकि टैग टीम से अगल थे। #3 मेगा पावर्स सभी चौंक गए जब हल्क हॉगन मिस एलिजाबेथ के आदेश पर रैंडी सैवेज की मदद के लिए गए। उस समय के हील होंकी टोंक मैन और हार्ट फाउंडेशन मिलकर सैवेज को मार रहे थे। इसपर सैवेज ने हॉगन की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया और हॉगन ने इसे स्वीकार किया। दर्शकों ने इसपर जोरदार तालियां बजाई। दोनों ने मेगा पावर्स के रूप में टेड डीबीएसीए और आंद्रे द जाइंट के खिलाफ समरस्लैम 1988 में डेब्यू किया। एलिजाबेथ के दखल के बाद मेगा पॉवर्स की जीत हुई। लेकिन माचो मैन को समरस्लैम के बाद अंदर ही अंदर जलन होने लगी थी। शुरुआत में तो ये कम था लेकिन 1989 के बाद ये बढ़ता चला गया। बाद में मेगा पॉवर्स टूट गयी और रैसलमेनिया 5 में सैवेज बनाम हॉगन का मुकाबला देखने मिला। भले ही वें मेगा पावर्स के रूप में कम मैचेस खेले हों, लेकिन वें खासे लोकप्रिय थे। #4 टीम हैल नो समरस्लैम 2012 के समय डेनियल ब्रायन के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा था। वें मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप हार गए थे और ऐजे ली उन्हें छोड़कर चली गयी थी। समरस्लैम में केन को हारने के बाद दर्शकों की "यस" चैंट्स पर वें बेहद ही ग़ुस्सैल हो गए। इसलिए उन्हें एंगर मैनेजमेंट कोर्स से गुजरना पड़ा। इसपर एक बेहतरीन बैकस्टेज सेगमेंट बना। ब्रायन और केन ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। मैच के बीच में ही दोनों लड़ने लगते लेकिन जैसे तैसे मैच जीत लेते। टीम हैल नो के कारण ब्रायन को मुख्य इवेंट में जगह मिली और रैसलमेनिया 30 के लिए वें लड़ पाएं। #5 जेरि शो क्रिस जिरिको और बिग शो के टैग टीम की कुछ यादें जुडी हुई हैं। दोनों एक दूसरे से बहुत अलग थे। क्रिस जेरिको शरारती और बदमाश थे जो विरोधी को तंग कर के बिग शो के पीछे छिप जाते। जेरिको इसके पहले एज के साथ टैग टीम ख़िताब जीत चुके थे लेकिन फिर एज के चोटिल होने के बाद वें करीब साल भर तक अकेले पड गए। फिर जेरिको ने किसका हाथ थामा? जाइंट बिग शो के अलावा और कौन होगा। ये चुनाव सही था। और कौन होगा जिसके पीछे डरपोक जेरिको अपना ख़िताब बचाने जाएंगे? दोनों की केमिस्ट्री अच्छी थी। छोटे से जेरिको सभी शरारती काम करते और फिर उनकी मदद के लिए जाइंट बिग शो आकर खड़े हो जाते। 2010 में अगल होने के पहले दोनों ने एक बार WWE टैग टीम और वर्ल्ड टैग टीम ख़िताब जीता। भले ही उनकी जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं चली, लेकिन फिर भी वें WWE के इतिहास के बड़े मियां-छोटे मियां की अच्छी जोड़ी थी। 2009 में DX के खिलाफ TLC पे-पर-व्यू मैच में उनका प्रदर्शन यादगार था। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी