शुरू करने से पहले मैं ये बताना चाहता हूँ की इस लिस्ट में केन का नाम दो बार आया है और इससे उनकी वैरायटी का पता चलता है। एटिट्यूड एरा के बूम पीरियड के दौरान केन और एक्स पैक दर्शकों के चहिते थे। जब भी ये दोनों साथ में आते तो दर्शक इनका जमकर स्वागत करते और इसी वजह से वें दो बार चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए। दोनों की केमिस्ट्री अच्छी थी और छोटे से एक्स पैक का केन भरपूर साथ देते थे। केन और एक्स पैक ने पहला ख़िताब 1999 में जेफ़ जर्रत और ओवन हार्ट को हराकर जीता। उसी साल उन्होंने APA को हराकर दो बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इनकी टैग टीम तब टूटी जब एक्स पैक ने केन को धोखा देकर DX से जुड़ गए।
Edited by Staff Editor