रिंग के अंदर रैस्लिंग करनेवाली सबसे टेक्निकल टीम थी हार्ट फाउंडेशन। जिम "द अंविल" नीदहार्ट और ब्रेट हार्ट ने पुरे उतरी अमेरिका में हील और फेस दोनों रूप में सोहरत बटोरी। भले ही इस ग्रुप के स्टार ब्रेट हार्ट थे लेकिन अंविल भी लोकप्रिय थे। द हार्ट फाउंडेशन ने अपना पहला टैग टीम चैंपियनशिप 1987 में सुपरस्टार के एपिसोड में जीता। उन्होंने वहां उस समय के चैंपियन द ब्रिटिश बुल्लडॉग्स (डायनामाइट किड और डेवी बॉय स्मिथ) को हराया और उसके बाद वें दो बार चैंपियन बने। रैसलमेनिया VII में ये जोड़ी टूटी जब ब्रेट हार्ट ने सिंगल रैस्लिंग के लिए ग्रुप छोड़ा। हार्ट फाउंडेशन भले ही तेजतर्रार टीम न हो, लेकिन अपने काम के कारण उन्होंने WWE के इतिहास में अपनी जगह बना ली हैं। वें एक दूसरे को समझ कर रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया करते थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता था। वें बस अपने काम में अच्छे नहीं थे बल्कि बाकि टैग टीम से अगल थे।