सभी चौंक गए जब हल्क हॉगन मिस एलिजाबेथ के आदेश पर रैंडी सैवेज की मदद के लिए गए। उस समय के हील होंकी टोंक मैन और हार्ट फाउंडेशन मिलकर सैवेज को मार रहे थे। इसपर सैवेज ने हॉगन की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया और हॉगन ने इसे स्वीकार किया। दर्शकों ने इसपर जोरदार तालियां बजाई। दोनों ने मेगा पावर्स के रूप में टेड डीबीएसीए और आंद्रे द जाइंट के खिलाफ समरस्लैम 1988 में डेब्यू किया। एलिजाबेथ के दखल के बाद मेगा पॉवर्स की जीत हुई। लेकिन माचो मैन को समरस्लैम के बाद अंदर ही अंदर जलन होने लगी थी। शुरुआत में तो ये कम था लेकिन 1989 के बाद ये बढ़ता चला गया। बाद में मेगा पॉवर्स टूट गयी और रैसलमेनिया 5 में सैवेज बनाम हॉगन का मुकाबला देखने मिला। भले ही वें मेगा पावर्स के रूप में कम मैचेस खेले हों, लेकिन वें खासे लोकप्रिय थे।