समरस्लैम 2012 के समय डेनियल ब्रायन के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा था। वें मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप हार गए थे और ऐजे ली उन्हें छोड़कर चली गयी थी। समरस्लैम में केन को हारने के बाद दर्शकों की "यस" चैंट्स पर वें बेहद ही ग़ुस्सैल हो गए। इसलिए उन्हें एंगर मैनेजमेंट कोर्स से गुजरना पड़ा। इसपर एक बेहतरीन बैकस्टेज सेगमेंट बना। ब्रायन और केन ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। मैच के बीच में ही दोनों लड़ने लगते लेकिन जैसे तैसे मैच जीत लेते। टीम हैल नो के कारण ब्रायन को मुख्य इवेंट में जगह मिली और रैसलमेनिया 30 के लिए वें लड़ पाएं।
Edited by Staff Editor