क्रिस जिरिको और बिग शो के टैग टीम की कुछ यादें जुडी हुई हैं। दोनों एक दूसरे से बहुत अलग थे। क्रिस जेरिको शरारती और बदमाश थे जो विरोधी को तंग कर के बिग शो के पीछे छिप जाते। जेरिको इसके पहले एज के साथ टैग टीम ख़िताब जीत चुके थे लेकिन फिर एज के चोटिल होने के बाद वें करीब साल भर तक अकेले पड गए। फिर जेरिको ने किसका हाथ थामा? जाइंट बिग शो के अलावा और कौन होगा। ये चुनाव सही था। और कौन होगा जिसके पीछे डरपोक जेरिको अपना ख़िताब बचाने जाएंगे? दोनों की केमिस्ट्री अच्छी थी। छोटे से जेरिको सभी शरारती काम करते और फिर उनकी मदद के लिए जाइंट बिग शो आकर खड़े हो जाते। 2010 में अगल होने के पहले दोनों ने एक बार WWE टैग टीम और वर्ल्ड टैग टीम ख़िताब जीता। भले ही उनकी जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं चली, लेकिन फिर भी वें WWE के इतिहास के बड़े मियां-छोटे मियां की अच्छी जोड़ी थी। 2009 में DX के खिलाफ TLC पे-पर-व्यू मैच में उनका प्रदर्शन यादगार था। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी