रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती पर WWE ने दी सफाई

Ankit

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है लेकिन उससे पहले रॉ पर रेंस ने ब्रॉक की बेइज्जती की। अब इस मामले को देखते हुए WWE ने अपनी वेबसाइट पर इस पर बड़ी सफाई दी है। रोमन रेंस ने कुछ मुद्दों को लेकर लैसनर की जमकर बेइज्जती की। रॉ के 26 फरवरी 2018 के एपिसोड पर रोमन रेंस ने फैंस के सामने दस्तक दी और अपने मैच को लेकर लैसनर के खिलाफ प्रोमो किया। रोमन रेंस के प्रोमो को फैंस द्वारा तो पसंद किया गया लेकिन लैसनर को जमकर ताना मारा। एलिमिनेशन चैंबर मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की और खुद को ग्रैंड स्टेज के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। अब लैसनर और रोमन रेंस का रैसलमेनिया 34 पर मैच होगा। रोमन रेंस ने बताया कि लैसनर UFC पर ध्यान देते है जबकि WWE में उन्हें ज्यादा प्यार मिलता है। लैसनर हमेशा WWE के फैंस की बेइज्जती करते हैं क्योंकि वो इस रिंग में नहीं आते । रेंस ने यहां तक कह दिया कि लैसनर पैसा और जगह देखर कंपनी में आते है जिसके लिए वो कभी उनकी इज्जत नहीं करते साथ ही ना डरते हैं। जब रोमन रेंस अपने प्रोमो के जरिए लैसनर की बेइज्जती कर रहे थे तब फैंस द्वारा सुपलैक्स सिटी चैंट हो रहा था। इसके अलवा रोमन रेंस ने साफ किया था वो और बाकी रैसलर्स हर रोज फैंस के लिए प्रदर्शन करते है लेकिन लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट के चलते कभी कभी एक चैंपियन के तौर पर दस्तक देते हैं। अब WWE ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि लैसनर 300 दिनों तक काम नहीं कर सकते हैं। लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट के भीतर ही काम करते है। हाल ही में लैसनर ने WWE के लाइव इवेंट में हिस्सा लिया था। खैर, अब WWE ने साफ कर दिया है कि लैसनर कंपनी में रोमन रेंस जैसा काम नहीं कर सकते हैं। सभी फैंस को 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली रैसलमेनिया में लैसनर बनाम रोमन रेंस के मैच का इंतजार है।