UFC 203 में लंबे समय के इंतजार के बाद सीएम पंक का डैब्यू मिकी गॉल के खिलाफ देखने को मिला। सीएम पंक और गॉल के बीच हुई फाइट काफी जल्दी खत्म हो गई थी। फाइट के दौरान सीएम पंक गए, उनके पंच मिस हुए, मिकी गॉल ने उन्हें गिराया, चोक किया और सीएम पंक ने टैपआउट कर दिया। ये फाइट सिर्फ 2 मिनट 14 सेकेंड तक चली। सीएम पंक की हार की हुई दिन ही बीता है, उन्होंने इसके लिए करीब 2 साल से कड़ी मेहनत की और दर्शकों से काफी प्यार भी मिला। WWE ने अपने पूर्व कर्मचारी सीएम पंक के जले पर और ज्यादा नमक छिड़का। पंक ने मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में काफी सारे फैंस के दिलों को जीता, लेकिन विंस किसी की कहां सुनते हैं। सीएम पंक के जले पर नमक छिड़ने का काम बैकलैश पीपीवी में देखने को मिला। बैकलैश स्मैकडाउन लाइव का पहला पीपीवी था। जहां द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ। क्या आप सोच सकते हैं मैच की शुरुआत कैसे से हुई ? द मिज़ सीएम पंक की तरह आए। डॉल्प ने उन पर मुक्कों की बारिश कर दी, जैसे मिकी ने पंक पर की। उसके बाद जिगलर ने चोक मिज को चोक कर दिया, जिसकी वजह से मिज सांस नहीं ले पा रहे थे और उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश में रस्सी पकडी। रैफरी ने चोक को छोड़ने के लिए कहा।
Rush in, double leg takedown, rear naked choke. Was this a subtle nod to the Punk fight last night? #WWEBacklash pic.twitter.com/jGy9i65hto
— Ryan Satin (@ryansatin) September 12, 2016
केज में जो कुछ भी हुआ, ये उसका उल्टा था। क्या ये विंस का पंक को चिढ़ाने का तरीका है। सीएम पंक ने कुछ ऐसा किया था, जोकि बहुत सारे रैसलर करने में घबराते हैं। उन्होंने ये सब अपने लिए किया था। कुछ रिटायर और मौजूदा रैसलरों ने पंक की ट्विटर पर हौसलाअफजाई भी की।
Want to congratulate Punk. I admire his dedication, passion & bravery 4 fulfilling his dream. Can't wait 2 see what he does in the future! N
— Nikki & Brie (@BellaTwins) September 11, 2016
(मैं सीएम पंक को शुक्रिया कहना चाहती हूं। अपने सपने को पूरा करने के लिए मैं उनके पैशन औऱ लगन की दाद देती हूं)
Glad to see CM PUNK tell his fans he's going to continue his UFC journey,he will learn and come back strong!! Time to fix that ear! HH
— Hulk Hogan (@HulkHogan) September 11, 2016
(सुनकर अच्छा लगा कि सीएम पंक आगे भी UFC जारी रखेंगे। वो इस हार से सीखेंगे और दोबारा मजबूती से वापसी करेंगे)