कल रात हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में एंजो अमोरे और बिग कैस की टीम टूट गई। बिग कैस ने जब बिग शो से कहा कि WWE डॉक्टर ने उन्हें देखा और कहा उनके सिर में "बेसबॉल साइज़ लंप" है और यह कहते हुए कंपनी ने पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक के ऊपर निशाना साधा। कोरी ग्रेवस ने उसके बाद इस बात का खुलासा किया कि किसी भी WWE डॉक्टर ने उन्हें ट्रीट नहीं किया है। कैस ने जिसके बाद कह कि वो दूसरे डॉक्टर थे। प्रोफेशनल पत्रकार डेव मेल्टजर ने कहा कि इसके जरिए WWE ने सीएम पंक पर हमला किया। पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने कंपनी को खराब हैल्थ के कारण ही छोड़ा था और WWE डॉक्टर क्रिस अमान उन्हें ट्रीट कर रहे थे। पंक ने अमान के ऊपर यह आरोप लगाया कि WWE डॉक्टर ने उनका सही से इलाज नहीं किया और उसकी वजह से उन्हें इंफेक्शन हो गया। अमान ने उसके बाद सीएम पंक के ऊपर केस फाइल किया और उस केस में उन्होंने कोल्ट कबाना का नाम भी शामिल किया। WWE ने उसके बाद एक वीडियो और स्टेटमेंट जारी की और पंक के आरोपों को सिरे से खारिज किया। कर्ट एंगल ने इस हफ्ते द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर, बिग शो, एंजो अमोरे और बिग कैस को रिंग में बुलाया और एंजो-कैस के अटैकर को पता लगाने की कोशिश की। डैश और डॉसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और उनके पास सबूत भी थे। बिग कैस ने उसके बाद बिग शो के ऊपर अटैक कर रहे थे और कहा कि डॉक्टर ने उनके सिर में "बेसबॉल साइज़ लम्प" बताया, इसके बाद कैस ने एंगल को कहा कि उनके ऊपर अटैक बिग शो कर रहे थे। बिग शो ने इसके बाद कहा कि अगर उन्हें कैस को मारना होता, तो वो सामने से मारते ऐसे पीठ पीछे नहीं मारते। उसके बाद कोरी ग्रेवेस ने इस बात का एलान किया कि कैश को किसी डॉक्टर ने ट्रीट नहीं किया। ग्रेवेस ने इसके बाद एलान किया कि एंजो के ऊपर अटैक कोई और नहीं बल्कि कैस ही कर रहे थे, जिसके बाद कैस ने इन आरोपों को मान लिया और अमोरे को बिग बूट मारकर वो वहां से चले गए। एंजो और कैस के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, तो सीएम पंक का केस अभी भी चल रहा है और अभी भी उनका WWE में अना मुश्किल ही है।