Vince Mcmahon की WWE में वापसी को लेकर बैकस्टेज कैसा है माहौल? हुआ बहुत बड़ा खुलासा

vince mcmahon wwe return backstage reaction
विंस मैकमैहन की वापसी की खबर पर बैकस्टेज रिएक्शन

विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने जुलाई 2021 में WWE के चेयरमैन पद से रिटायरमेंट लेकर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को चौंका दिया था। मगर पिछले कुछ हफ्तों से खबरें सामने आ रही हैं कि विंस कंपनी में वापस आकर उसे बेचना चाहते हैं।

अब इन अफवाहों को सच का रूप मिल गया है क्योंकि विंस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वो एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में वापसा आना चाहते हैं। वहीं Fightful Select की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक टॉप सुपरस्टार ने क्रिएटिव टीम से विंस की वापसी की संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा, जिससे पता चलता है कि विंस की वापसी की खबर को बैकस्टेज अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा है।

According to the Wall Street Journal, Vince McMahon has told people that he plans on returning to WWE eventually. https://t.co/tE1qiM63Fc

क्रिएटिव डिपार्टमेंट के 2 लोगों ने Fightful को बताया कि उनके काम में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि Vince Mcmahon की वापसी की खबर बाहर आने से पहले उन्हें SmackDown के लिए नोट्स भेजे गए थे। ये भी गौर करने वाली बात है कि विंस की खबर को बैकस्टेज अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा है।

WWE में Vince Mcmahon की वापसी को लेकर बैकस्टेज का माहौल कैसा है?

Fightful ने अपनी एक अन्य रिपोर्ट में बताया कि बैकस्टेज काफी लोग Vince Mcmahon की वापसी की खबर को सुनकर चौंक उठे हैं। इस खबर के उजागर होने के बाद रेसलर्स, प्रोडक्शन, क्रिएटिव टीम और अन्य स्टाफ को इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

एक रेसलर ने कहा:

"यहां काफी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने विंस मैकमैहन के साथ बहुत लंबे समय तक काम किया है। उन्हें जरूर पता होना चाहिए कि ऐसा कुछ जरूर होगा। अब देखते हैं हमारे सामने ऐसी कोई बात रखी जाती है या नहीं।"
Vince McMahon says his return to WWE won’t interfere with the management that’s in place https://t.co/ByXsxWfmVE

आपको बता दें कि ट्रिपल एच के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद फैंस WWE की स्टोरीलाइंस को काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छी बात ये है कि Raw और SmackDown की रेटिंग्स में भी सुधार देखा गया है। अब अगर विंस Mcmahon की वापसी होती है तो देखना दिलचस्प होगा कि वो क्रिएटिव टीम को दोबारा अपने कंट्रोल में लेते हैं या चीज़ें ऐसे ही जारी रहेंगी जैसे अब चल रही हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment