समरस्लैम 2018 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस साल कई सारे बड़े मुकाबले इस पीपीवी में देखने को मिलेंगे। सबसे ज्यादा निगाहें यूनिवर्सल टाइटल पर होगी क्योंकि रोमन रेंस एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को ये पीपीवी देखा जाएगा। कयास लगाया जा रहा था अंडरटेकर और सीना का मैच भी इसमें होगा लेकिन अब इस बड़े मुकाबले में संभावना ना के बराबर है। चलिए बात करते हैं 8 साल पहले हुई समरस्लैम की जिसमें सीना की टीम ने नेक्सस से जंग लड़ी थी। समरस्लैम 2010 को भला कौन भूल सकता है। उस वक्त इस पीपीवी में कोई बड़ा मैच नहीं हुआ था लेकिन टीम WWE Vs टीम नेक्सस ने सभी का दिल जीत लिया। ये 7 ऑन 7 एलिमिनेशन मैच था। जिसमें WWE टीम की अगुवाई कंपनी के फेस जॉन सीना कर रहे थे जबकि नेक्सस के कप्तान वेड बैरट थे। इस महा मुकाबले की टीमें कुछ इस प्रकार थी, WWE में जॉन सीना, ऐज, क्रिस जैरिको, ब्रेट हार्ट, आर ट्रुथ, जॉन मोरिसन के साथ साथ डेनियल ब्रायन शामिल थे। डेनियल ब्रायन को कंपनी ने सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद सीना ने अपने 7वें मेंबर के रुप में ब्रायन को बुलाया। जबिक टीम नेक्सस में वेड बैरट, जस्टिन गाब्रियल, हीथ स्टेलर, डेविड ऑटूंगा, स्किप शैफिल्ड, माइकल ट्रावर और डैरन यंग शामिल थे। ये दुश्मनी रॉ के एपिसोड से शुरु हुई थी जब जॉन सीना का मैच चल रहा था, उस वक्त अचानाक टीम नेक्सस पहुंच गई और उन्होंने सीना को रिंग मारना शुरु कर दिया और सीना की हालत काफी गंभीर हो गई कि उन्हें स्ट्रेचर पल ले जाया गया। उसके बाद नेक्सस ने WWE एरिना को भी नुकसान पहुंचाया जिसके कारण डेनियल ब्रायन को सस्पेंड कर दिया गया। इस दुश्मनी के बाद नेक्सस ने अपना कहर जारी रखा कभी किस को तो कभी किसी सुपस्टार पर, जिसके बाद समरस्लैम 2010 में इन दोनों टीमों का मैच रखा गया। इस मैच में जीत टीम WWE की हुआ, क्योंकि सीना जैसा बड़ा सुपरस्टार शामिल था। आप इस वीडियो में देख सकते है, समरस्लैम 2010 का वो ऐतिहासिक मैच।