WWE ने ट्वीट करते हुए एक पैकेज बनाया, जिसमें रोमन रेंस अपने दूसरे विरोधियों पर अपना फिनिशिंग मूव स्पीयर लगा रहे हैं। इस टवीट के साथ दिए गए कैप्शन ने लगभग मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के रिजल्ट के परिणाम को भी बता दिया है।
मौजूदा समय में रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और वो हर जगह काफी लोकप्रिय भी हैं। रेंस मैंस एलिमिनेशऩ चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। जैसा सब जानती ही है कि इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
फैंस नीचे दिए गए पैकेज में देख सकते हैं कैसे रोमन रेंस ने अपना फिनिशिंग मूव स्पीयर एजे स्टाइल्स, ट्रिपल एच, बतिस्ता, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो जैसे बड़े स्टार्स को दिया है। वीडियो के अंत में रेंस कह रहे हैं कि यह उनका यार्ड है।
WWE ने इस ट्वीट के साथ कैप्शन दिया, "अगर बिग डॉग रोमन रेंस एलिमिनेशन चैंबर में भी ऐसे ही स्पीयर देने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो रैसलमेनिया में जरूर जाएंगे।"
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, द मिज, फिन बैलर, इलायस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना 25 फरवरी(भारत में 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होने वाले मैंस चैंबर मैच का हिस्सा होने वाले हैं। काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस ही चैलेंज करेंगे। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और सबको पता चल जाएगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतने में कामयाब होता है और ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करता है।If #TheBigDog @WWERomanReigns hits a few of these on Sunday, there's a good chance he's heading to @WrestleMania! #WWEChamber pic.twitter.com/AUepeaDUzi
— WWE (@WWE) February 23, 2018