इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में WWE ने डीन एम्ब्रोज़ की नई दुश्मनी के संकेत दिए। रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने इलायस सैमसन पर अटैक किया, जब वो एरीना में फैंस के लिए गाना गा रहे थे। डीन ने उन्हें रिंग से बाहर निकालकर बैरीकेड के ऊपर से फैंस के बीच में फेंक दिया।
डीन एम्ब्रोज़ को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में द मिज़ के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। डीन एम्ब्रोज़ के लिए इस मैच से पहले ही बड़ी चुनौती थी क्योंकि मैच में शर्त थी कि अगर डीन मैच के दौरान डिसक्वालीफाई हो गए, तो वो चैंपियनशिप गंवा बैठेंगे। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए द मिज़ ने मैच और चैंपियनशिप दोनों अपने नाम की। एक्सट्रीम रूल्स में मिली हार के बाद डीन एम्ब्रोज़ सही मूड में नहीं थे। रिंग में परफॉर्म कर रहे इलायस सैमसन को उन्होंने बीच में ही रोक दिया और अटैक किया। डीन एम्ब्रोज़ ने प्रोमो करते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के रीमैच की मांग की। द मिज़ बैकस्टेज मौजूद थे और उन्होंने कहा कि डीन एम्ब्रोज़ को कोई भी रीमैच नहीं मिलेगा। इलायस सैमसन ने मौके का फायदा उठाकर डीन एम्ब्रोज़ पर स्विंगिंग नेक ब्रेकर मूव लगा दिया। उसके बाद बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान, कर्ट एंगल ने डीन एम्ब्रोज़ को कहा कि आज डीन को ब्रेक ले लेना चाहिए। डीन एम्ब्रोज़ ने तब कर्ट एंगल की बात मानी लेकिन बाद में द मिज़ का सेलिब्रेशन खराब करने के लिए आ गए। WWE रॉ का अगला पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर है, जोकि अगले महीने होगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि मिडकार्ड की दुश्मनी किस ओर जाती है। डीन एम्ब्रोज़ और इलायस सैमसन का सामना एक बार पहले भी हो चुका है, इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन से डीन की हार हुई थी। डीन एम्ब्रोज़ जबसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं, तब से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में द मिज़ को चैंपियन बनाकर WWE ने अच्छा काम किया है। डीन एम्ब्रोज़ को अब नए सिरे से अपने किरदार पर काम करना होगा, ताकि फैंस के दिलों में फिर से खास जगह बना सकें।