WWE ने कल अपने ट्विटर पर एक काफी मजेदार फोटो पोस्ट की। इस पोस्ट के जरिए रैसलमेनिया 34 में बहुत बड़े विमेंस मैच को छेड़ दिया हैंं। NXT की यहां पर चार हॉर्स विमेन (शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, बेली और साशा बैंक्स) की फोटो उन्होंने डाली लेकिन उनके सामने उनके प्रतिद्वंदी की जगह छोड़ दी।
इन चारों सुपरस्टार्स ने NXT से विमेंस रिवोल्यूशन को कायम किया। इससे पहले एमा और पेज ये काम कर रही थी लेकिन बाद में मेन रोस्टर में इन चारों ने आकर धमाल मचा दिया। और विमेंस डिवीजन को एक अलग दर्जे में डाल दिया। ये चारों अलग-अलग ब्रांड में हैं। लेकिन अब इन चारों का मैच रैसलमेनिया में MMA की चार हॉर्स विमेन(रौंडा राउजी, मरीना शरीफ, शायना बेर्सलजर और ड्यूक) से हो सकता हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस मैच की पाइपलाइन बिल्ड कर दी गई हैं।
WWE ने अपने ट्विटर पर भी शानदार फोटो अपलोड की। और फैंस को इसके लिए ज्यादा कंफ्यूजन नहीं हुआ। क्योंकि शायद सभी जानते है इनका मुकाबला किसके साथ होगा।
अभी हाल ही में मे यंग क्लासिक में इन दोनों ग्रुप का आमना-सामना भी हुआ था।Hmmmmmm...#4Horsewomen #WWERideAlong #WrestleMania @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/EGJtJGIjX5
— WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017