WWE ने रैसलमेनिया 23 में होने वाले मनी इन द बैंक क्वलिफ़िकेशन मैच की वीडियो पोस्ट की, जिसमें पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी का सामना जोई मर्करी से हुआ था।
कुछ लोगों की माने, तो यह WWE का हार्डी बॉयज को WWE में लाने का इशारा है, जिन्होंने हाल में TNA के साथ विवाद के कारण TNA को छोड़ दिया था। मैट हार्डी ने हाल में एक Gif फाइल ट्विटर पर पोस्ट की और कहा कि कोई WWE नेटवर्क सर्च इंजन में उनका नाम डाल रहा है और उनका पुराना गिमिक नज़र आ रहा है।
हालांकि इस हफ्ते एक खबर आई, जिसमें यह बात साफ हुई कि हार्डी बॉयज के वकील और एड नॉरढोल्म के बीच के बीच बढ़ते विवाद के कारण अब उनका प्रोमोशन के साथ जुड़ना मुश्किल ही नजर आ रहा है। जब से मैट हार्डी और उनकी पत्नी रैबी स्काई ने TNA के लिए अपनी भावनाओं को ट्विटर के ऊपर साझा किया, लेकिन उसके बाद भी मैट ने ट्विटर पर शो में किए अपने आखिरी किरदार को प्रोमोट किया।
अफवाहों के अनुसार WWE एक बार हार्डी बॉयज को कंपनी में वापिस में दिलचस्पी दिखाई है और TNA से अलग होने के बाद अब WWE इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी। हार्डी बॉयज आखिरी बार WWE रिंग में 2009 में नज़र आए थे, जहां उन्होंने जॉन मॉरिसन के साथ मिलकर स्मैकडाउन में सीएम पंक और हार्ट डायनैस्टी का सामना किया था। हालांकि फैंस को यह बात जानने में काफी दिलचस्पी होगी की अगर वो आते है तो वो रॉ का हिस्सा होंगे या स्मैकडाउन का। WWE हमेशा ही ऐसे पुराने मैचों की वीडियो को पोस्ट करती रहती है, जिसमें पुराने सुपरस्टार्स शामिल होते है, लेकिन इसके पीछे की वजह अबतक किसी को भी समझ में नहीं आई है। इसके पीछे का कारण पीपीवी या किसी मैच को प्रोमोट करना भी हो सकता है। अगर फैंस को जानना है कि हार्डी और WWE के बीच क्या चल रहा है, तो उन्हें ब्रोकन मैट का मीकमैहन को लेकर ट्वीट जरूर देखना चाहिए।
अगर WWE ने यह वीडियो फैंस को यह बताने के लिए डाली की वो हार्डी बॉयज को साइन करना चाहते है, तो इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि उनकी यह वीडियो रॉ के जगह स्मैकडाउन को ज्यादा प्रोमोट कर रही है। इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैफ और मैट हार्डी किस ब्रैंड का हिस्सा बनेंगे। निश्चित ही फैंस वायट फैमिली और ब्रोकन हार्डी के बीच मैच देखना चाहेंगे।