WWE दिग्गज Roman Reigns के फैक्शन The Bloodline में शामिल हो सकता है नया सदस्य, कंपनी ने दिए बड़े संकेत?

..
द ब्लडलाइन को मिलेगा नया मेंबर?
द ब्लडलाइन को मिलेगा नया मेंबर?

WWE: द ब्लडलाइन (The Bloodline) आज भी WWE का सबसे टॉप फैक्शन है। NXT के पिछले कुछ एपिसोड्स को देखें, तो ऐसा लग रहा है कि लंबे समय बाद ग्रुप को नया मेंबर मिलने वाला है। हालिया NXT के शो में एक अनोआ'ई फैमिली का मेंबर जनरल मैनेजर के ऑफिस में जाता हुआ दिखा था।

इस साल की शुरुआत से ही द ब्लडलाइन ग्रुप एक के बाद एक टूटता जा रहा था। पहले सैमी ज़ेन, फिर जिमी उसो उसके कुछ दिनों बाद जे उसो ने रोमन रेंस और उनके ग्रुप द ब्लडलाइन से किनारा कर लिया था। जिमी कुछ समय पहले फिर से ग्रुप में शामिल हो गए थे। इस हील फैक्शन में फिर से नए मेंबर के शामिल होने के संकेत पिछले कई दिनों से मिल रहे हैं।

कुछ ही हफ्ते पहले पॉल हेमन, कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच के दौरान ब्रॉन ब्रेकर के साथ दिखे थे। इसके अलावा एक बैकस्टेज क्लिप में पॉल हेमन दिग्गज द रॉक की बेटी ऐवा के साथ दिखे थे। इसके बाद उनके ब्लडलाइन को जॉइन करने की खबर ज़ोरों पर थी। हालिया NXT के एपिसोड में बैकस्टेज रेफरी के इंटरव्यू के दौरान ऐवा जनरल मैनेजर शॉन माइकल्स के ऑफिस में जाती हुई दिखी थीं।

आप यह क्लिप यहां देख सकते हैं:

फिलहाल ऐवा ने अभी तक WWE में कोई खास मुकाम हासिल नहीं किया है। हालिया चीजों को देखें, तो यह साफ है कि कंपनी ने ऐवा के लिए कुछ बड़े प्लान्स बनाए हैं। यह बिल्कुल संभव है कि ऐवा जनरल मैनेजर से उन्हें मेन रोस्टर में भेजने के लिए कह रही हो, ताकि वो ब्लडलाइन में शामिल हो सकें। अगर ऐवा, ब्लडलाइन को जॉइन करती हैं, तो यह भविष्य में द रॉक और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन का बहुत बड़ा संकेत होगा।

WWE Royal Rumble 2024 जीत सकते हैं The Rock

Royal Rumble 2024 से Road to WrestleMania 40 की शुरुआत हो जाएगी। हाल ही में एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि द रॉक अगले साल Royal Rumble 2024 जीतने के बहुत बड़े दावेदार होंगे। अगर ऐसा होता है, तब निश्चित ही ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में रोमन रेंस vs द रॉक मैच देखने मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now