रोंडा राउजी के लिए WWE ने अपनी ऑफिशियली बेवसाइट पर कुछ नाम सामने रखे हैं जिनके खिलाफ इस दिग्गज का मैच आने वाले समय में हो सकता है। लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम है जबकि कुछ नाम हैरान कर देने वाले हैं। रोंडा राउजी MMA की दिग्गज रहे चुकी हैं UFC में रहते हुए उन्होंने बैनटमवैट चैंपियनशिप को जीता था। WWE में विमेंस के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद रोंडा राउजी ने रोस्टर में डेब्यू किया और रैसलमेनिया के लिए अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि अभी तक WWE ने ऐलान नहीं किया है कि रोंडा राउजी का मैच किसके खिलाफ हो सकता है। रोंडा का रिंग में डेब्यू करना अभी बाकी है लेकिन उनके लिए बड़ा स्टार कंपनी तैयार कर सकता है। WWE ने अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियली कुछ नामों की लिस्ट जारी की है जिसके खिलाफ ये दिग्गज रिंग में उतर सकती हैं। लिस्ट के मुताबिक इसमें रॉयल रंबल विजेता असुका, स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट और रॉ की बड़ी सुपरस्टार नाया जैक्स को शामिल किया गया है। इसके अलाव सोन्या डेविल का नाम भी इसमें डाला गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस सुपरस्टार से रोंडा राउजी का मैच हो सकता है। वहीं रोंडा राउजी की दोस्ट शायना बैजलर के खिलाफ भी एक रोमांचक मैच हो सकता है। फिलहाल, रोंडा राउजी अब "माइल 22" की फिल्म के लिए बीजी हैं। फैंस को लगता है कि रोंडा राउजी WWE परफॉर्मेंस सेंटर में जल्द नज़र आए। वहीं रोंडा राउजी के लिए माना जा रहा था कि रॉ या स्मैकडाउन में दस्तक देने वाली थी लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी के बाद से रोंडा ने WWE में कदम नहीं रखा है। रोंडा के लिए अभी तक तय नहीं किया है कि वो किस ब्रांड का हिस्सा लेंगी। अब देखना होगा कि आने वाले समय में रोंडा राउजी किसके खिलाफ हल्ला बोलती हैं।