WWE: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) और बाकी द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स ने लंबे समय से कंपनी में अपना दबदबा बना रखा है। WWE इतिहास में कई डोमिनेंट फैक्शन रह चुके हैं लेकिन कुछ ही फैक्शंस द ब्लडलाइन की तरह लंबे समय तक कंपनी में अपना दबदबा कायम रख पाए थे। ऑफिशियल एडम पीयर्स इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज दिग्गज MVP के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए और इस चीज़ के जरिए WWE में दो सालों बाद हर्ट बिजनेस (Hurt Business) फैक्शन के रीयूनियन को टीज़ किया गया।Wrestling News@WrestlingNewsCoLooks like MVP (in the background) is working on getting The Hurt Business back together.52642Looks like MVP (in the background) is working on getting The Hurt Business back together. https://t.co/xWetPnzIdYइस हफ्ते Raw में जब डैमेज कंट्रोल रिंग की तरफ बढ़ रहे थे तो उसी वक्त एडम पीयर्स बैकग्राउंड में MVP, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन से बात करते हुए दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि WWE इस चीज़ के जरिए हर्ट बिजनेस vs द ब्लडलाइन के फिउड को टीज़ कर रही है। देखा जाए तो पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन ने Raw में बवाल मचा रखा है और बाकी फैक्शंस द ब्लडलाइन को रोकने में नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि यह हर्ट बिजनेस के रीयूनियन का सही वक्त है और हर्ट बिजनेस ही Raw में द ब्लडलाइन को बवाल मचाने से रोक सकती है।क्या WWE सुपरस्टार ओमोस भी Raw में हर्ट बिजनेस का हिस्सा होंगे? View this post on Instagram Instagram PostRaw में बॉबी लैश्ले को धोखा देने के बाद MVP ने ओमोस के साथ टीम बनाई थी। भले ही, मौजूदा समय में MVP द्वारा हर्ट बिजनेस के रीयूनियन के संकेत दिए जा रहे हैं लेकिन ऑन-स्क्रीन अभी तक MVP और ओमोस के बीच ब्रेकअप दिखाया नहीं गया है। इसी वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या ओमोस भी इस बार हर्ट बिजनेस का हिस्सा होने वाले हैं।देखा जाए तो अगर ओमोस हर्ट बिजनेस का हिस्सा बनते हैं तो यह फैक्शन पिछले रन के मुकाबले इस बार काफी ज्यादा ताकतवर होगी। इस स्थिति में द ब्लडलाइन के लिए जजमेंट डे का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा और जजमेंट डे WWE के सबसे बड़े फैक्शन द ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।