WWE.com के ऑफिशियल्स ने आने वाले रॉ के एपिसोड के लिए कहा है कि जल्द फिन बैलर का डीमन किंग किरदार फैंस को देखने को मिल सकता है। फिन बैलर का डीमन किंग का किरदार पहली बार साल 2014 में NXT में देखने को मिला। NXT में कामयाबी के बाद फिन को रॉ के रॉस्टर में ड्राफ्ट किया गया जिसके बाद जुलाई 2016 में डीमन किंग दिखा। आप इस वीडियो में देख सकते है डीमन किंग का डेब्यू।
सैथ रॉलिंस के खिलाफ NXT चैंपियन डीमन का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम 2016 में हुआ जिसको फिन बैलर ने शानदार अंदाज में जीत लिया। जिसकी अलगी रात ही फिन बैलर ने चोट के कारण अपना टाइटल वापस कर दिया और 8 महीने के लिए रैसलिंग रिंग से बाहर रहे इस दौरान उन्हें रैसलमेनिया 33 से भी दूर रहना पड़ा। WWE ऑफिशियल्स ने इशारा करते हुए कहा है कि डीमन किंग उसी पीपीवी में फिर दिख सकता है जिसको उन्होंने पिछले साल देख था। "जब फिन बैलर अपना फिउड इलायस सैमसन के खिलाफ नो डिसक्वॉलिफिकेश मैच में मंडे नाइट रॉ में खत्म कर लेंगे उसके बाद वो ब्रे वायट के खिलाफ काम करेंगे। पहले यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कंपनी अब कुछ अच्छा और बेहतर प्लान कर रही है। अगर ब्रे वायट कुछ खेल खेलना चाहते हैं तो चलो खेल का आगाज किया जाए। जब हमने फिन से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि एंटर ऑफ वर्ल्ड ने बड़ी गलती कर दी है। " अब ब्रे वायट और फिन बैलर का फिउड फैंस को दिखने वाला है। इसे पहले वायट का फिउड सैथ रॉलिंस के खिलाफ था जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। अब ब्रे वायट पहले यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार है लेकिन अभी तक ऑफिशियली समरस्लैम पीपीवी के लिए इनका मैच एलान नहीं किया गया है। खैर, अब देखना काफी रोमांचक होगा कि कब रॉ में डीमन किंग फैंस को देखने को मिलता है।