WWE.com ने पूर्व WCW हेड एरिक बिशफ के साथ इंटरव्यू की एक छोटी सी वीडियो डाली है। वीडियो में एरिक बिशफ रैसलमेनिया 33 को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बिशफ बात कर रहे हैं कि रैसलमेनिया का हिस्सा बनकर कैसा लग रहा है। आखिर में बिशफ ने इशारा किया है कि वो भी रॉ के नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं या नहीं। एरिक बिशफ आखिरी बार WWE टीवी पर 10 दिसंबर 2007 को नजर आए थे। उस दिन मंडे नाइट रॉ की 15वीं सालगिरह थी। WWE ने एलान किया है कि एरिक बिशफ डायमंड डैलस पेज(DDP) को WWE हॉल ऑफ फेम 2017 में शामिल करेंगे। DDP और एरिक बिशफ का WCW दिनों से पुराना इतिहास रहा है। दोनों रिंग के बाहर काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। हालांकि अभी तक एरिक बिशफ को हॉल ऑफ फेम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें आने वाले समय में हॉल ऑफ फेम में शामिल कर ही लिया जाएगा। WWE ने एरिक बिशफ की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को 2016 में रिलीज़ किया था। रैसलमेनिया Axxess इवेंट में उपस्थिति को लेकर WWE.com ने एरिक बिशफ का इंटरव्यू लिया था। बिशफ ने कहा कि रैसलमेनिया के वातावरण को फील कर उन्हें काफी अच्छा लगग रहा है, वो खुद भी काफी बार इसका हिस्सा रह चुके हैं। बिशफ से रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किसी एक फेवरेट को चुनना था, इस पर बिशफ ने गोल्डबर्ग की जीत की बात कही। इंटरव्यूवर ने बिशफ से सवाल किया कि मिक फोली को रॉ के जनरल मैनेजर की पोस्ट से हटाए जाने के बाद, क्या वो कंपनी में जनरल मैनेजर की पोस्ट पर फिर से लौटकर आएंगे। आपको बता दें कि एरिक बिशफ 2002 से 2005 तक WWE रॉ के जनरल मैनेजर रह चुके हैं। बिशफ ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "WWE में एक पुराना शब्द काफी इस्तेमाल किया जाता है कि WWE में कुछ भी हो सकता है। ऐसे में इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता है। इंटरव्यू की वीडियो क्लिप आप नीचे देख सकते हैं: