रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना Vs अंडरटेकर का मैच होगा ?

पिछले साल हुई रैसलमेनिया में अंडरटेकर का मैच जॉन सीना से कराने के बारे में WWE विचार कर रही थी। लेकिन जॉन सीना को लगी चोट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। ऐसा लग रहा है कि WWE इस मैच को अभी छोड़ना नहीं चाहती। WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें सीना के लिए संभावित 5 प्रतिद्वंदियों के बारे में बताया गया। इस लिस्ट में WWE और NXT के कई बड़े स्टार्स के अलावा अंडरटेकर का नाम भी शामिल था। इस लिस्ट में मौजूदा NXT चैंपियन सिन्सके नाकामुरा, पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन समाओ जो, स्मैकडाउन कमिश्नर शेन मैकमैहन और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का नाम भी शामिल था। Inquisitr की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मतलब हो सकता है कि भविष्य में WWE इस ड्रीम मैच को लेकर प्लैनिंग कर रही है। वीडियो में दोनों के दिखाने में WWE की वजह हो सकती है कि वो दोनों स्टार्स के मैच को टीज़ कर रही है। इतने बड़े मैच की वजह से काफी ज्यादा मीडिया कवरेज के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा होगी और ऐसे मैच के लिए रैसलमेनिया से बड़ी कोई भी स्टेज नहीं हो सकती। इस ड्रीम मैच की बुकिंग करना WWE के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि अंडरटेकर ने कथित तौर पर कहा कि वो अपना आखिरी मैच लड़ चुके हैं। रैसलमेनिया 32 के दौरान कई तरह की खबरें सामने आई थी कि WWE अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मैच की तैयारी कर रही है। कई लोगों का मानना था कि ये अंडरटेकर का आखिरी मैच हो सकता है। जॉन सीना को लगी चोट की वजह से WWE का प्लैन धरा का धरा ही रह गया। चोट की वजह से सीना 5 महीने के लिए रिंग से बाहर हो गए थे। रैसलमेनिया 32 में फिर शेन मैकमैहन के साथ अंडरटेकर का सामना हैल इन ए सैल मैच में हुआ था।

youtube-cover