WWE ने ट्रिपल के नए 'एवोल्यूशन' बनने के संकेत दिए हैं, जिसका हिस्सा ट्रिपल एच, केविन ओवंस और समोआ जो हैं। इन तीनों रैसलरों ने बफैलो में हुए WWE के लाइव इवेंट के दौरान सैमी जेन, फिन बैलर और क्रिस जैरिको का सामना किया। बफैलो में हुए लाइव इवेंट के दौरान फैंस को फिन बैलर की रिंग में वापसी होती दिखी। फिन बैलर ने अगस्त 2016 के बाद रिंग में वापसी की थी। फिन बैलर को समरस्लैम के दौरान सैथ रॉलिंस के साथ हुए मैच में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। यह भी पढ़ें:फिन बैलर और ट्रिपल एच की लंबे समय बाद रिंग में वापसी हुई फिन बैलर की रॉयल रम्बल के दौरान वापसी की उम्मीद ती, लेकिन उनके रिहैब में ज्यादा समय लगने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। उम्मीद है कि WWE ने फिन बैलर के लिए कुछ बड़ा सोच रखा होगा। फिन बैलर की टीम ने लाइव इवेंट के दौरान मैच जीता। लाइव इवेंट्स के दौरान अलग-अलग रैसलरों को मिलाकर टीम बनते देखना आम बात है। लेकिन ट्रिपल एच के द्वारा लाइव इवेंट के बाद किए गए ट्वीट से ऐसा नहीं लगता। ट्रिपल एच ने दोनों टीमों की फोटो ट्वीट की। हार के बावजूद भी ट्रिपल एच द्वारा किए गए ट्वीट के कई सवाल खड़े होते हैं, इसका मतलब हो सकता है कि भविष्य में ट्रिपल एच अपनी इसी टीम के साथ नजर आ सकते हैं।
सैथ रॉलिंस के रैसलमेनिया में नहीं लड़ पाने की स्थिति में WWE ने फिन बैलर को बैकअप प्लान के तौर पर रखा हुआ है, जोकि अच्छी बात है। अगर सैथ ठीक भी हो जाते हैं, तो समाओ जो और फिन बैलर के पुरानी दुश्मनी है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।