WWE ट्रिपल एच, केविन ओवंस और समाओ जो के साथ मिलकर नई एवोलुशन बनाने का सोच रही है। यह तीनों ने हाल ही में बफलो में WWE लाइव इवेंट के दौरान टीम बनाकर सैमी जेन, क्रिस जैरिको और फिन बैलर का सामना किया। लाइव इवेंट में काफी समय से चोट के कारण बाहर चल रहे फिन बैलर ने भी वापसी की। बैलर पिछले साल समरस्लैम में यूनिवर्सल चैम्पियन बनने के बाद से एक्शन से दूर थे। शुरुआत में उनका रॉयल रंबल में आने की उम्मीद थी, लेकिन रीहैब में देरी के कारण वो वहाँ नहीं आ पाए। अगर WWE यह करने की सोच रही है, तो उन्हें इस प्लान को आगे बढ़ाने चाहिए। निश्चित ही बैलर ओपोजिशन के लीडर बन सकते है। बैलर की टीम ने वो मैच जीता था, लेकिन उस मैच का परिणाम कहानी से काफी अलग था। नई टीम को बनाने की तरफ इशारा ट्रिपल एच के ट्वीट ने किया। हंटर ने एक ट्वीट किया, जिसमें यह दोनों टीमें आमने सामने थी। ट्रिपल एच वो मैच तो हार गए, लेकिन उस हार के बाद एक नई कहानी शुरू हो सकती है। There's nothing quite like it... Thank you #WWEBuffalo. #GameTimepic.twitter.com/ht93BawZYB — Triple H (@TripleH) 11 March 2017 सैथ रॉलिंस की कहानी अभी साफ नहीं है, इसी वजह से WWE फिन बैलर के रूप में बैकअप प्लान लेकर चल रही है। अगर हम थोड़ा पीछे जाए, तो समाओ जो और फिन बैलर के बीच एक कहानी थी और WWE उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। WWE के लिए आगे का प्लान सैथ रॉलिंस की वापसी कर ही निर्भर करेगा। अगर रॉलिंस मेनिया तक फिट नहीं होते, तो इस मैच में शामिल हुए 6 सुपरस्टार्स सिंगल मैच में आमने सामने आ सकते है। ओवंस और जैरिको का मैच पहले ही बुक हो चुका है, इसके अलावा समाओ जो Vs सैमी जेन और ट्रिपल एच Vs फिन बैलर का मैच भी बुक हो सकता है। रैसलमेनिया के बाद ट्रिपल एच, केविन ओवंस और समाओ जो के साथ टीम बना सकते हैं और कर्ट एंगल की अफवाहों के अनुसार रॉ के जनरल मैनेजर बन सकते है।