साल 2017 के बाद से द रॉक WWE में वापसी के लिए ज्यादा चर्चा में नहीं रहे बल्कि वो यूनाइटेड स्टेट्स के अगले प्रैसिडेंट के लिए ज्यादा चर्चा में आ रहे है। फैंस के जेहन में लगातार ये ही बात घूम रही है। द रॉक ने 2017 में एक इंटरव्यू में इस बात को छेड़ दिया था। तब से फैंस लगातार इस बात पर चर्चा कर रहे है। कई सुपरस्टार्स भी इस बात पर प्रतिक्रिया दे चुके है। और अब सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने भी अपनी राय इस बात पर रखी है।
2017 में द रॉक ने एक इंंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए थे कि वो 2020 में यूएस के नए प्रैसिडेंट बन सकते हैं।
द रॉक बहुत बड़े सैलिब्रेटी है। यूएस में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के वो हीरो है। सभी लोग उन्हें जानते है। उनकी काबिलियत और क्षमता को हर कोई जानता है। उन्हें आगे बढ़ाने वालों की कमी भी नहीं है। उन्होंने पिछले साल गर्मी में इस बात का खुलासा किया कि वो 2020 में प्रैसिडेंट की दौड़ में शामिल हैं। और इसके बाद भी वो इसके लिए काम करेंगे।
जब क्रिस जैरिको इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,"अगर आप ध्यान दो तो द रॉक ने किस तरह अपना करियर बिल्ड किया। ये एक श्वार्ज़नेगर की तरह है। वो कैलिफोर्निया के जब गर्वनर बने थे तब भी उन्होंने ऐसे ही काम किया। जब आप बड़े लेवल पर काम करते है। तो आप ये ही सोचते है कि आप कितने आगे जा सकते हो। और आप इससे ज्यादा क्या कर सकते है।द रॉक के पास चुनाव जीतने का सबसे अच्छा मौका है। रॉक अगर ये काम कर देते है तो फिर काफी खास होगा। "
इसके बाद क्रिस जैरिको ने ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी बोला। और कहा कि दोनों ने कैमरा के सामने अच्छा काम किया। एक पॉलिटिशिय़न जैसे करता है वैसा ही किया। जैरिको ने द रॉक लिए ये सुनहरा मौका बताया।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें