WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) इन दिनों वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने उनकी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में वापसी का प्लान बनाया था, जिससे रेसलमेनिया (WrestleMania) में उनका रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच बुक किया जा सके।अब Mat Men पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में द रॉक की Survivor Series में वापसी पर चर्चा की गई और इसी इवेंट में उनके WWE डेब्यू को 25 साल पूरे होने वाले हैं। पॉडकास्ट पर कहा गया कि रॉक इवेंट के समय ऑस्ट्रेलिया में होंगे, लेकिन बड़ी स्क्रीन पर अपना वीडियो अपीयरेंस दे सकते हैं।पॉडकास्ट पर एंड्रयू ज़ारियन ने कहा,"उम्मीद है कि द रॉक Survivor Series के समय ऑस्ट्रेलिया में होंगे। इसलिए वो इवेंट में बैकस्टेज मौजूद नहीं रहेंगे। WWE इस बात का जिक्र नहीं करेगी, लेकिन प्लान यह हो सकता है कि रॉक वीडियो अपीयरेंस देंगे, लेकिन वो बैकस्टेज नहीं होंगे।"WWE में द रॉक vs रोमन रेंस मैच कब होगा?ऐसा प्रतीत हो रहा था कि द रॉक Survivor Series में नजर आकर रोमन रेंस के साथ फ्यूड की नींव रख सकते हैं, जो WrestleMania 38 में अंतिम रूप लेगी। हालांकि मैच के 2022 में होने की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन बैकस्टेज काफी लोग अभी भी लॉस एंजेलिस में होने वाले WrestleMania 39 में रेंस vs रॉक मैच की उम्मीद कर रहे हैं।KingLion👑@KingLionhart3This is the ONLY match I want to see in WWE #RomanReigns #TheRock #Wrestlemania #WWERaw #Smackdown4:01 AM · Oct 6, 2021101This is the ONLY match I want to see in WWE #RomanReigns #TheRock #Wrestlemania #WWERaw #Smackdown https://t.co/xquIeayCVkWrestleMania 39 का विकल्प ज्यादा दिलचस्प नजर आता है क्योंकि रॉक एक हॉलीवुड स्टार हैं। वहीं कैलिफ़ोर्निया के So Fi स्टेडियम में दोनों कज़िन ब्र्दर्स का मैच ज्यादा व्यूअरशिप बटोर पाएगा। एंड्रयू ने पॉडकास्ट पर उनके मैच के 2023 में होने की संभावना के बारे में भी बात की।उन्होंने कहा,"WWE अधिकारियों का ध्यान रोमन vs रॉक मैच को WrestleMania 39 में शिफ्ट करने पर भी है। बैकस्टेज काफी लोग इस मैच को 2023 में होते देखना चाहते हैं, वहीं कुछ लोग WrestleMania 38 में उनकी भिड़ंत को देखने के इच्छुक हैं।"