ये तो सच्चाई है कि जब रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज साथ होते है तभी शील्ड का मजा आता है। ट्रिपल एच और कर्ट एंगल ने भी शील्ड का साथ दिया लेकिन इनके जुड़ने पर वो मजा नहीं आया जो फैंस को आना चाहिए था। हालांकि ये दोनों जुड़े तो इन्होंने भी अच्छा काम किया। अभी के जो हालात रॉ में चल रहे है उससे ये लगता है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अब शील्ड का साथ दे सकते है।
हाल ही में फिन बैलर ने के फैन के आर्ट को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। जहां वो शील्ड के साथ नजर आ रहे है। ये आइडिया भी अच्छा होगा। इससे नुकसान नहीं होगा बल्कि फायदा होगा। फिन बैलर का जो टैलेंट है वो पूरा रोस्टर जानता है। अगर कुछ वक्त के लिए वो बाहर नहीं हुए होते तो शायद वो टॉप सुपरस्टार इस समय WWE के होते। शील्ड की वजह से रोमन रेंस हमेशा टॉप पर बने रहे। अभी शील्ड का टूटना भी तय नहीं है तो रोमन रेंस टॉप पर ही रहेंगे।