रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज जब ये नाम एक साथ लिया जाता है, तो सिर्फ सभी WWE फैंस के मन में शील्ड आता है। जी, हां शील्ड WWE एक शानदार खोज साबित हुई। पहले NXT और फिर WWE के मेन रोस्टर में बादशाहत , शील्ड ने हर जगह अपना दबदबा बनाया है। शील्ड ने साल 2012 की सर्वाइवर सीरीज में अचानक से डेब्यू किया था। उस दौरान जॉन सीना और रायबैक का मैच चल रहा था कि शील्ड ने एंट्री की। आते ही शील्ड ने रायबैक पर अटैक कर दिया और फिर अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब मार दिया। उस एंट्री के बाद शील्ड मे पीछे नहीं देखा और बस सभी सुपरस्टार्स पर अटैक किया। शील्ड को साल 2014 में तोड़ दिया गया था। जिसके बाद तीनों सुपरस्टार्स को अलग अलग पुश मिला। पहले रोमन रेंस को बड़ा स्टार दिखाया गया। उन्होंने रॉयल रंबल को जीता, तो सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक को जीता। वहीं सैथ रॉलिंस ने कामयाबी की सीढ़ियों पर कमद रखा और चैंपियन बने, जिसके बाद रोमन रेंस भी टाइटल को हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं डीन को पुश मिला लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने भी मनी इन द बैंक को जीत कर , खिताब अपने नाम किया था। जिस मैच में डीन ने चैंपियनशिप को जीता था, उस रात शील्ड के तीनों मेंबर चैंपियन बने थे। उस वक्त रोमन रेंस चैंपियन थे जिन्हें सैथ रॉलिंस ने हराया, उसके बाद डीन ने ब्रीफकेस कैश करके टाइटल को जीत लिया। उसके बाद से तीनों के रास्तें अलग हो गए थे। लेकिन साल 2017 में TLC पीपीवी से पहले शील्ड के तीनों मेंबर एक साथ आए और शील्ड का रीयूनियन किया। हालांकि रोमन रेंस पीपीवी में तबीयत खराब होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। आप इस वीडियो में देख सकते है शील्ड का सर्वाइवर सीरीज का डेब्यू।