WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने हाल ही में NOLA.com को अपना इंटरव्यू दिया। वो यहां रॉ को प्रमोट करने आए थे। सैथ रॉलिंस ने यहां कई बड़े मुुद्दों पर बातचीत की। सैथ रॉलिंस ने अपने करियर को लेकर कहा,"ये साल मेरे लिए अभी तक काफी अच्छा रहा है। और अपने करियर को इस साल ही में सबसे ज्यादा उड़ान भरूंगा। मुझे लगता है कि अब मेरे पास स्वतंत्रता है। मुझे मजा भी आ रहा हैै। मैंने जो पिछले कई सालों में नहीं किया वो अब हो रहा है और आगे भी होगा। इसलिए इसके लिए काफी उत्सुक हूं"। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के बारे में सैथ का कहना है कि,"पहला टाइटल जिन्होंने जीता था उन्हें हर कोई याद करता है। एज, क्रिस जैरिको जैसे कई सुपरस्टार्स है जिन्हें फैंस इस टाइटल की वजह से याद रखते है। मैं भी ये ही चाहता हूं। फैंस मुझे हमेशा इस टाइटल को लेकर याद रखें। मैं उस कंपनी में काम करता हूं जहां आगे कोई आएगा तो उसका सवाल भी यही होगा। लेकिन मैं ऐसे नहीं होने देना चाहता हूं। मैं इस टाइटल को कोशिश करूंगा की हमेशा अपने पास रखूं।" ब्रॉ़न स्ट्रोमैन के साथ शील्ड की दुश्मनी को लेकर सैथ ने कहा,"इसके बारे में कुछ कह नहीं सकता हूं। शील्ड ने हमेशा अच्छा काम किया है। पिछले कुछ हफ्ते हम नीचे आए। जिगलर, ब्रॉन और मैकइंटायर शांत और भयानक भी है। ब्रॉन और मैकइंटायर जोक नहीं है लेकिन जिगलर को देखकर लगता है कि वो जोक हैं। जिगलर काफी चालाक हैं। मेरे ख्याल से शील्ड हमेशा सबसे ऊपर रहेगी। शील्ड हमेशा WWE इतिहास की सबसे अच्छी और तगड़ी टैग टीम हैं।" शील्ड का इस समय रॉ में स्ट्रोमैन, जिगलर और मैकइंटायर के साथ पंगा चल रहा है। पिछले हफ्ते शील्ड की बहुत पिटाई हुई थी। अब अगले हफ्ते शील्ड बदला लेने के मूड से रिंग में आएगी। फैंस अब रॉ का इंतजार कर रहे है।