आपने अपने WWE सुपरस्टार्स को रिंग में अच्छी बॉडी के साथ देखते है लेकिन इन सबे के पीछे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि अच्छी फिजिक के कारण ही ये सभी सुपरस्टार रिंग में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते है। हालांकि ऐसा नहीं है कि बॉडी बिल्डर ही रैसलर बन सकते है। हमने ऐसे भी कई सुपरस्टार को देखा है जो ज्यादा बॉडी के साथ रिंग में नहीं होते लेकिन उनकी स्किल्स काबिले तारीफ होती है। लेकिन फैंस को वहीं पसंद आता है जिसकी बॉडी सबसे शानदार होती है। अभी तक हमें सबसे ज्यादा रोमन रेंस की फिजिक पसंद आती है लेकिन द रॉक, स्कॉट स्टाइनर, शॉन माइक्लस, हल्क हॉगल, ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार ने भी अपनी बॉडी से सबसे ज्यादा छाप छोड़ी है। वहीं ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार ने फिजिक का अलग रास्ता बनाया है। वहीं आज हम आपके लिए शील्ड के तीनों पूर्व मेंबर की वो वीडियो लेकिर आए है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे ये तीनों सुपरस्टार अपनी फिटनेस के लिए मेहनत कर रहे हैं। तीनों ही सुपरस्टार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और वो इसलिए हासिल हुआ क्योंकि अच्छी फिजिक और स्टेमिना इन तीनों के पास है। इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे, रोमन रेंस कड़ी मेहनत करते है, सैथ रॉलिंस किस तरह अपना स्टेमिना बढ़ाते है जबकि डीन एम्ब्रोज का कुछ अलग ही अंदाज है।