- WWE Hell in a Cell 2020
Ad
Ad
Hell in a Cell 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस दौरान साशा बैंक्स ने बेली को हराकर विमेंस चैंपियनशिप जीती जबकि रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती।
- WWE Survivor Series 2020
Survivor Series 2020 में ट्रेडिशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैचों का आयोजन हुआ था। इसके अलावा Raw और SmackDown के सारे चैंपियंस आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस वजह से बड़े पीपीवी में कोई भी चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिल पाया और टाइटल चेंज भी नहीं हुआ।
Edited by मयंक मेहता