WWE Raw के स्पेशल एपिसोड में नहीं आएंगे Triple H के करीबी दोस्त, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

triple h raw season premiere
Raw के स्पेशल एपिसोड में नहीं आएंगे ट्रिपल एच के करीबी दोस्त

Billy Gunn: WWE Extreme Rules 2022 से अगला रॉ (Raw) एपिसोड बहुत खास रहने वाला है, जिसमें कई चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिल सकती हैं। इस इवेंट में ट्रिपल एच (Triple H) और डी-जनरेशन एक्स की वापसी होगी। चूंकि रेड ब्रांड के इस एपिसोड में DX के 25 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट किया जाएगा, इसलिए इसमें शॉन वॉल्टमैन (Sean Waltman), रोड डॉग (Road Dogg) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) भी आएंगे।

अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि DX के पूर्व मेंबर और मौजूदा AEW स्टार बिली गन इस स्पेशल Raw एपिसोड में मौजूद नहीं होंगे। एटीट्यूड एरा के दौरान गन कई बार रोड डॉग के साथ टीम बनाकर टैग टीम चैंपियन बने। आपको बता दें कि वो अपने करियर में 11 बार टैग टीम चैंपियन बने।

डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बिली गन के Raw में स्पेशल अपीयरेंस देने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों की वजह से शायद अब ऐसा नहीं होगा। गन इस समय AEW में एक ऑन-स्क्रीन परफॉर्मर हैं, जो द अक्लेम्ड टीम के लिए फाइट करते हैं और उसके मैनेजर भी हैं।

मैल्टज़र ने कहा:

"DX में से ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और रोड डॉग, Raw के स्पेशल एपिसोड में मौजूद होंगे और शॉन वॉल्टमैन भी आ सकते हैं, मगर बिली गन पर सबकी नजरें टिकी होंगी। कुछ महीनों पहले उनके आने की संभावना अधिक होती क्योंकि टोनी खान ने अपने रेसलर्स को जॉन सीना की वापसी वाले शो में अपीयरेंस देने की अनुमति दी हुई थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है।"

youtube-cover

WWE क्राउड ट्रिपल एच को जबरदस्त तरीके से चीयर करेगा

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रिपल एच को क्राउड से जबरदस्त ओवेशन मिल सकता है और उनकी वापसी इसलिए भी खास होगी क्योंकि वो WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर के रूप में टीवी पर पहली बार नजर आएंगे। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि बिली गन के चैंट्स की उम्मीद भी की जा रही है:

"पता चला है कि कंपनी के ऑफिशियल्स, बिली गन के चैंट्स के लिए भी तैयार रहेंगे। वहीं ट्रिपल एच क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद Raw में पहली बार नजर आएंगे, इसलिए उन्हें बहुत जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now