इस रविवार 2017 में स्मैकडाउन लाइव का पहले एक्सक्लूजिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर आएगा। वैसे तो इस पीपीवी में कई मैच देखने को मिलेंगे, जिसमें 3 बड़ी चैंपियनशिप दांव होगी। लेकिन WWE यूनिवर्स की नज़र ट्रेडीशनल एलिमिनेशन चैंबर मैच पर होगी, जिसके अंदर जॉन सीना WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, द मिज, बैरन कोर्बिन और ब्रे वायट के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच कितना खतरनाक होता है, यह किसी से भी छुपा नहीं है और इसमें सुपरस्टार्स के करियर पर भी ग्रहण लग सकता है। हम स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम आपके सामने शानदार एलिमिनेशन चैंबर मैच के बारे में बात करेंगे और आज हम बात करेंगे 2010 में हुए एलिमिंनेशन चैंबर की। 2010 में हुआ एलिमिनेशन मैच सेंट लुईस के स्कॉटरेड सेंटर में हुआ था। चैंबर मैच में शेमस को अपने टाइटल को जॉन सीना, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, टेड डी बाइस और कोफी किंगस्टन के खिलाफ डिफ़ेंड किया था। मैच की शुरुआत हुई शेमस और कोफी किंगस्टन के साथ, उसके बाद 5 मिनट के गैप के अंदर रिंग में सबसे पहले आए ट्रिपल एच, उसके बाद रैंडी ऑर्टन, टेड डी बाइस और जॉन सीना भी रिंग में आए। मैच में रैंडी ऑर्टन और टेड डी बाइस ने मिलकर बाकी सुपरस्टार्स के ऊपर हमला किया और उनके तीसरे साथी कोडी रोड्स ने मैच बाहर से पाइप रिंग के अंदर फेंका, जिसके बाद बाइस ने उसका इस्तेमाल ऑर्टन और सीना के ऊपर की। उसके बाद बाइस ने ऑर्टन को पिन कर उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया। यह भी पढ़ें: Elimination Chamber पे-पर-व्यू में दो अन्य मुकाबलों का एलान कोफी ने उसके बाद अपना फिनिशिंग मूव ट्रबल इन पैराडाइज़ का इस्तेमाल कर बाइस को भी एलिमिनेट किया, उसेक बाद शेमस ने कोफी को पिन के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया और शेमस को उसके तुरंत बाद ट्रिपल एच ने पेडिग्री देकर मैच से बाहर कर दिया। अंत में रिंग में बचे जॉन सीना और ट्रिपल एच, दोनों ने ही अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया, लेकिन अंत में सीना ने गेम को एसटीएफ में फंसाकर मैच और चैंपियनशिप दोनों अपने नाम की। इस वीडियो में 2010 में हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच की हाइलाइट्स देख सकते हैं: